जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
बिसाऊ : जिला कलक्टर के निर्देशानुसार बिसाऊ तहसीलदार महेंद्र सिंह ने शनिवार को महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय गांगियासर का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कक्षा 8 के परीक्षा परिणाम में 11 में से 9 विद्यार्थियों के तृतीय श्रेणी से उतीर्ण होने को गंभीरता से लेते हुए शाला स्टाफ को परीक्षा परिणाम सुधारने के निर्देश दिए। वहीं विद्यालय में वाटर टैंक की साफ-सफाई करने के भी निर्देश दिए। तहसीलदार ने इसके बाद अन्नपूर्णा रसोई का भी निरीक्षण किया। जहां निरंतर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।