जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
मुकुंदगढ़ : जिला कलक्टर के निर्देशानुसार नवलगढ़ तहसीलदार कुलदीप भाटी ने शनिवार को मुंकुंदगढ़ में महात्मा गांधी राउप्रावि, जोहड़ की ढाणी का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान यहां शाला स्टाफ में 9 में से 5 उपस्थित मिले एवं 4 अवकाश पर मिले। वहीं विद्यार्थियों की उपस्थिति कम मिली। यहां 82 में से 45 विद्यार्थी ही मौजूद मिले, 37 अनुपस्थित मिले। जिस पर तहसीलदार ने शाला प्रधान को आवश्यक निर्देश दिए। हांलांकि स्कूल में परीक्षा परिणाम समेत अन्य व्यवस्थाएं अच्छी मिलीं। तहसीलदार भाटी ने मिड डे मील के स्टॉक रिकॉर्ड और भौतिक स्टॉक में अंतर होने पर संबंधित कार्मिक को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं सीएचसी मुकुंदगढ़ में निरीक्षण के दौरान अस्पताल स्टाफ ने अस्पताल परिसर की चारदिवारी नहीं होने एवं स्टाफ क्वाटर्स नहीं होने की समस्या रखी, जिस पर तहसीलदार ने सकारात्मक आश्वासन दिया।