खेतड़ी में विधायक ने की जनसुनवाई:पेयजल व्यवस्था में सुधार करने के दिए निर्देश, ग्रामीणों ने की अवैध कनेक्शन हटाने की मांग
खेतड़ी में विधायक ने की जनसुनवाई:पेयजल व्यवस्था में सुधार करने के दिए निर्देश, ग्रामीणों ने की अवैध कनेक्शन हटाने की मांग

खेतडी : खेतडी कस्बे में शनिवार को विधायक की जनसुनवाई बैठक का आयोजन हुआ। खेतड़ी विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था के सुधार करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र के गांव व ढाणियों पेयजल सप्लाई को लेकर उचित प्रबंधन नहीं होने से लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में पेयजल की यह हालत है तो गर्मी के मौसम में स्तिथि ओर भी खराब हो सकती है। खेतडी का पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां पेयजल के पर्याप्त संसाधन नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। पूर्व में राज्य सरकार की ओर से कुंभाराम परियोजना का पानी खेतड़ी क्षेत्र में पहुंचाया गया था, लेकिन अधिकांश गांवों व ढाणियों में कुंभाराम परियोजना का पानी सही तरीके से नहीं पहुंच पाने के कारण उनके सामने पेयजल की समस्या बनी हुई है।
परियोजना का पानी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। इसके लिए व्यवस्था में सुधार करने के प्रयास करने होंगे। यदि विभाग स्तर पर इसे ठीक कर दिया जाता तो बेहतर है, अन्यथा राज्य सरकार स्तर की कोई जरूरत है तो वह भी अवगत कराने का प्रयास करें। ताकि गर्मी के मौसम से पहले पेयजल की व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।

ग्रामीणों ने बताया कि खेतड़ी कस्बे में चार दिन में एक बार पानी की सप्लाई की जाती है, जिससे आमजन को पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है। पेयजल की नियमित आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों की ओर से प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है, इसके बावजूद भी समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है।
इस दौरान ग्रामीणों ने कुंभाराम नहर परियोजना में हो रहे अवैध कनेक्शन हटाने के लिए ज्ञापन भी दिया। इस दौरान विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर राजेश जांगिड़, रघुवीर सिंह, डॉ सोमदत्त भगत, रामनिवास, नंदकिशोर, निखिल शर्मा, कैलाश स्वामी, पवन शर्मा, शिवराज सिंह, नौरंग लाल, छोटेलाल, पूर्ण सिंह, बबलू अवाना, गोपीराम, झंडूराम, नगेंद्र सिंह सोडा, प्रभू गुर्जर राजोता, सतीश खरड़िया, शेर सिंह निर्वाण, रोहिताश मनकस, विजनेश छावड़ी सहित अनेक लोग मौजूद थे।