राजस्व कर्मचारियों के यात्रा बिलों के भुगतान की मांग:विधानसभा चुनाव के निर्वाचन कार्य में की थी यात्रा, एसडीएम को दिया ज्ञापन
राजस्व कर्मचारियों के यात्रा बिलों के भुगतान की मांग:विधानसभा चुनाव के निर्वाचन कार्य में की थी यात्रा, एसडीएम को दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : राजस्व कर्मचारियों ने विधानसभा चुनावों के निर्वाचन कार्य में नियुक्त कार्मिकों के यात्रा भत्ता बिलों का भुगतान करने की मांग की है। इसे लेकर राजस्थान पटवार संघ की ओर से एसडीएम जयसिंह को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया कि राजस्व विभाग द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद राजस्व कार्मिकों ने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया। इसके बावजूद विभाग ने राजस्व कार्मिकों की यात्रा के लिए प्रस्तुत यात्रा भत्ता बिलों का भुगतान नहीं किया है।
मतदान के लिए नियुक्त पोलिंग पार्टी को निर्वाचन विभाग द्वारा कार्य पूर्ण करने से पहले ही यात्रा भत्ता का भुगतान किया जाता रहा है, जबकि राजस्व विभाग के कार्मिकों द्वारा लगातार लगभग 2 से तीन माह तक चुनाव कार्य किए जाते है। कुछ कार्मिकों को यात्रा भत्ता बिलों का भुगतान कर दिया गया है, शेष बिलों को बजट अभाव की टिप्पणी करके वापस मुख्यालय भेज दिए गए है, लेकिन अभी बजट नहीं मिला है।
इस दौरान पटवार संघ अध्यक्ष राजेश गुर्जर, उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, गिरदावर नरेश झाझड़िया, पटवारी उम्मेद सिंह, गिरधारी कुमावत और सरिता कुमारी सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।