ईद और होली स्नेह मिलन समारोह में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम रखने का आह्वान किया
ईद और होली स्नेह मिलन समारोह में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम रखने का आह्वान किया

सीकर : औद्योगिक क्षेत्र के सामुदायिक भवन में ईद व होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी, पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने ईद व होली की मुबारकबाद पेश की।
समारोह में फतेहपुर उपखण्ड अधिकारी दमयन्ती कंवर, एआरएम रीको निधि चौधरी, जीएम डीआईसी सीकर विकास सिहाग, आरसीएचओ छोटेलाल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। शुभारंभ पर इब्राहिम खां कोहिनूर ने कुरआन की तिलावत कर कार्यक्रम का आगाज किया। इससे पहले इब्राहिम खां की अगुवाई में आयोजकों की ओर से लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष कमल किशोर डोलिया, रामनिवास रॉयल, कृष्ण कुमार पुरोहित, सुधीर गर्ग, गोविंद खेतान, आरिफ याकूब खाँ मंगलूणा, अजीज खां, हबीब खां, गन्नी खां, जावेद खां, इमरान, फैसल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
समारोह के शुभारंभ पर नीमकाथाना सड़क हादसे में शहीद पुलिसकर्मियों व फ़तेहपुर भीषण सड़क हादसे के मृतक मेरठ के श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। संचालन डॉ. इस्तियाक अहमद ने किया। लघु भारती उद्योग के चेयरमैन कमल किशोर डोलिया ने आभार प्रकट किया।