ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई:पांच डंपरों को जब्त कर जूर्माना किया वसूल, आए दिन हो रहे है ओवरलोड डंपरों से
ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई:पांच डंपरों को जब्त कर जूर्माना किया वसूल, आए दिन हो रहे है ओवरलोड डंपरों से

बबाई (खेतड़ी) : बबाई पुलिस ने शुक्रवार को ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच ओवरलोड डंपरों को जब्त किया है। इस दौरान पुलिस की ओर से जब्त किए गए डंपरों से जुर्माना भी वसूल किया गया है। थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत पुलिस की ओर से अलग-अलग टीमें लगाकर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की टीम ने बबाई में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान खेतड़ी के खनन क्षेत्र से ओवरलोड पत्थर व डस्ट लेकर आ रहे पांच वाहन जब्त किए गए, जिसमें पांच ओवरलोड वाहन जब्त किए गए। इसके अलावा छह अन्य वाहनों एमवी एक्ट में जब्त किए गए है। उन्होंने बताया कि खेतड़ी का खनन क्षेत्र होने के कारण यहां ओवरलोडिंग वाहनों का आवागमन सबसे अधिक होता है, जिसको लेकर विभाग की अलग-अलग टीम बनाकर अलग-अलग क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भी परिवहन विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिस पर विभाग की ओर से जुर्माना वसूल किया गया है। इस कार्रवाई से विभाग को 42,600 रुपए का राजस्व वसूल किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में ओवरलोड डंपरों का संचालन अधिक होने के चलते आम जन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसको लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों की ओर से भी समस्या को लेकर अवगत करवाया गया था। इस संबंध में अभियान में और तेजी लाकर प्रभावी कार्रवाई कर ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाया जाएगा।
ओवरलोड डंपरों के चलते दो दिन पहले पाटन थाना क्षेत्र में हुए हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। इस दौरान पुलिस की ओर से जब्त किए गए वाहनों को थाने में खड़ा करवाया गया है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी सरदारमल यादव, एचसी भोमाराम, सुगन सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार, विजय कुमार, अर्जुन सिंह, राकेश कुमार आदि शामिल थे।