[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में शनि मंदिर की पानी की टंकी तोड़ने को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण कहा टंकी तोड़ने वालो के खिलाफ होगी कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में शनि मंदिर की पानी की टंकी तोड़ने को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण कहा टंकी तोड़ने वालो के खिलाफ होगी कार्रवाई

खेतड़ी में शनि मंदिर की पानी की टंकी तोड़ने को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण कहा टंकी तोड़ने वालो के खिलाफ होगी कार्रवाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के शनि मंदिर में बनी पानी की टंकी तोड़ने पर ग्रामीणों के विरोध के बाद नगरपालिका प्रशासन हरकत में आया है। नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने घटनास्थल का मौका निरीक्षण कर टंकी तोड़ने वालो के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए है। पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि लीलाधर सैनी ने बताया कि कस्बे के शनि मंदिर के पास भामाशाह की ओर से सार्वजनिक चौक में आमजन के लिए पानी की टंकी का निर्माण करवाया गया था। जिसका उपयोग मंदिर में आने वाले लोगों द्वारा किया जाता था। इस दौरान आसपास के लोगों ने मौखिक व लिखित रूप से नगरपालिका में शिकायत दी कि कुछ लोगों ने मंदिर के पास बनी पानी की टंकी को तोड़ दिया तथा निर्माण कार्य करना चाहते है।

ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए निर्माण कार्य को बंद कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने टंकी तोड़ी उनसे दुबारा टंकी का निर्माण करवाया जाएगा यदि ऐसा नहीं किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी तथा ग्रामीण गौतम मेहरा ने बताया कि मंदिर के पास बनी पानी की टंकी का आमजन के हित में उपयोग होता था, लेकिन कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए पानी की टंकी को तोड़कर दुकानों का निर्माण करना चाहते है साथ ही उन्होंने कहा कि इसके पास में ही एक कुआं बना हुआ है जहां महिलाएं कुआं पूजन का कार्य करतीं थीं वह पास में ही बने हनुमान जी की प्रतिमा को भी यहां से हटा दिया गया है। जब इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण विरोध में आ गए तथा पानी की टंकी तोड़ने वालो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगा। यदि इसके बावजूद भी पानी की टंकी तोड़ने वालो के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। वहीं सार्वजनिक हित के उपयोग में होने वाली पानी की टंकी का दोबारा से निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए।

इस मौके पर अमित सैनी, निकेश पारीक, हरमेन्द्र चनानिया, प्रभु दयाल, गौतम मेहरा, प्रवीण कुमार, विकास सेन, मनोज कुमार, अशोक कुमावत, भंवरलाल, नरेश कुमावत, प्रदीप नागपुरिया, चौथमल, रामचन्द्र, मुरारीलाल, गोपी, अशोक कुमार, बलवीर, नागरमल सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles