भीखनसर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) में आयोजित योग एवम आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
भीखनसर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) में आयोजित योग एवम आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : प्रभारी डॉ. रणधीर सिंह ने बताया योग प्रशिक्षिका अनिता कुमारी ने उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को महिला स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद योगासनों की जानकारी देते हुए अभ्यास करवाया एवम औषधालय परिसर में नित्य होने वाले निशुल्क योगाभ्यास सत्र से अधिक से अधिक जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ पार्वती देवी, बनारसी देवी, शारदा देवी के द्वारा किया गया। डॉ रणधीर सिंह ने चिकित्सा परामर्श के साथ औषधालय के हर्बल गार्डन एवम उपलब्ध निशुल्क जांचों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सजना देवी, पुनम देवी, भगोती देवी, मोनिका, कंचन, जयन्त, नीलम, ,संतोष देवी, विक्रम धायल, मंजू देवी, रामप्यारी देवी, भगवानी देवी, कविता, एकता, सारिका, निकिता, ममता, नीलेश, विद्या देवी, पूनम, दीपक, सुमित्रा देवी, रामकोरी देवी आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन राजकीय आयुर्वेद औषधालय पाटोदा में कार्यरत योग प्रशिक्षक प्रमेन्द्र मोगा ने किया।