[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कार की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत:उछलकर 40 फीट दूर जाकर गिरे; आशापुरा माताजी के दर्शन करने जा रहे थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पालीराजस्थानराज्य

कार की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत:उछलकर 40 फीट दूर जाकर गिरे; आशापुरा माताजी के दर्शन करने जा रहे थे

कार की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत:उछलकर 40 फीट दूर जाकर गिरे; आशापुरा माताजी के दर्शन करने जा रहे थे

बाली (पाली) : तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद भाई-बहन उछलकर 40 फीट दूर जाकर गिरे। दोनों बाइक से आशापुरा माताजी के दर्शन करने जा रहे थे। हादसा पाली जिले के बाली में देसूरी इलाके की गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे हुआ। हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं उसके एक साथी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

टक्कर के बाद भाई-बहन उछलकर दूर जाकर गिरे।
टक्कर के बाद भाई-बहन उछलकर दूर जाकर गिरे।

हेड कॉन्स्टेबल दलपत सिंह ने बताया- हादसा नाडोल-नारलाई मार्ग पर हुआ। सांसरी निवासी महेंद्र देवासी(22) और उसकी बहन भंवरी(40) की मौत हो गई। भाई-बहन बाइक से गुरुवार सुबह 9 बजे घर से माताजी के दर्शन के लिए निकले थे। सांसरी से करीब 50 किलोमीटर दूर मुंडारा माताजी के दर्शन करने के बाद वहां से आशापुरा माताजी के दर्शन करने जा रहे थे।

इसी दौरान गुडा पृथ्वीराज के पास मंदिर से करीब 4 किलोमीटर पहले कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भाई- बहन सड़क से करीब 30-40 फीट दूर उछलकर गिरे, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार और बाइक।
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार और बाइक।

दो बाइकों पर घर से निकले थे
पुलिस ने बताया कि भाई-बहन के साथ दूसरी बाइक पर चचेरा भाई शंकर और उसकी पत्नी सुंदर भी गए थे।

भीड़ ने कार के ड्राइवर के फरार होने पर उसके साथ को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
भीड़ ने कार के ड्राइवर के फरार होने पर उसके साथ को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

पुणे में रहती थी महिला
अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया- भंवरी अपने पति के साथ पुणे में रहती थी। वहां उसका पति किराना कारोबारी है। महेंद्र की शादी नहीं हुई। वह अपनी बहन के पास पुणे में ही रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। भंवरी के चार बेटी और एक बेटा है। महेंद्र के पिता ठाकराराम का हार्ट का ऑपरेशन हुआ था, इसलिए दोनों महीने भर पहले ही गांव आए थे। महेंद्र के एक भाई और है।

पुलिस ने बताया कि मृतका का पति पुणे से शुक्रवार को आएगा, जिसके बाद शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। फिलहाल शवों को देसूरी के सामुदायिक अस्पताल में रखवाया गया है।

Related Articles