कैंपस प्लेसमेंट : एमबीएम विवि के छात्र मार रहे बाजी
कैंपस प्लेसमेंट : एमबीएम विवि के छात्र मार रहे बाजी
झुंझुनूं/जोधपुर : एमबीएम विश्वविद्यालय के विद्यार्थी कैंपस प्लेसमेंट में बाजी मार रहे हैं। बीई अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का कई कंपनियों में अच्छे पैकेज पर चयन हो रहा है। आई सेलेबल टेक्नोलॉजिस में 12 विद्यार्थियों का 6.5 लाख सालाना का पैकेज मिला।
बिग डाटा एनालिटिक्स फील्ड में कंप्यूटर साइंस ब्रांच से अविनाश चंडक और अक्षत सोनी, इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच से मैत्री सिंघवी तथा इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ब्रांच से पीयूष डागा, राहुल गुप्ता और केतन गुप्ता को सफलता प्राप्त हुई। नोड जेएस फील्ड में इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ब्रांच से देवेश गिरी और मोनिश गोयल, कंप्यूटर साइंस से लोकेश भाटी, एवं रिएक्ट जे एस डोमेन के लिए इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से अनुराग गुप्ता एवं इलेक्ट्रिकल ब्रांच से संदेश सिंघल का चयन हुआ। डाटा साइंस डोमेन में इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन ब्रांच से अभिषेक शर्मा का चयन हुआ। जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने सात विद्यार्थियों को 9.5 लाख सालाना का पैकेज दिया। इसमें केमिकल ब्रांच से अनुजा सारस्वत, सिविल ब्रांच से मनीष एवं कनिका सोलंकी, इलेक्ट्रिकल ब्रांच से लोचन बजाज एवं योगिता चंडक और मैकेनिकल ब्रांच से राहुल शर्मा एवं देवेश पारीक शामिल थे। विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन और अच्छे सालाना पैकेज पर चयन होने पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार शर्मा ने बधाई दी।
विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रोफेसर डॉ. अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि विषय विशेषज्ञों की ओर से आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यशाला और सेमिनार से विद्यार्थियों में वर्तमान में आवश्यक तकनीकी एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करने में सहायता मिलती है।