[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हिंदुस्तान स्काउट गाइड का “कुछ पल बेजुबानो के लिए” अभियान प्रारम्भ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हिंदुस्तान स्काउट गाइड का “कुछ पल बेजुबानो के लिए” अभियान प्रारम्भ

हिंदुस्तान स्काउट गाइड का "कुछ पल बेजुबानो के लिए" अभियान प्रारम्भ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका 

झुंझुनूं : हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू द्वारा बढ़ती गर्मी और धुप को देखते हुये परिंडे लगाकर” कुछ पल कुछ पल बेजुबानो के लिए” अभियान हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के साहयक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप इशरवाल और साहयक जिला सचिव सुदीप कुमार की उपस्थिति में महात्मा गाँधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिदरसर से प्रारम्भ किया गया!

परिंडे लगाकर बच्चों को परिंडो में रोज पानी डालने की जिम्मेदारी दी गई। साहयक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप इशरवाल ने कहा हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि गर्मी में घर पर कम से कम एक परिंडा लगाकर उसमे पानी डालेंगे। साहयक जिला सचिव सुदीप कुमार ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट गाइड के द्वारा गर्मियों में प्रत्येक ग्रुप पर “कुछ पल बेजुबानो के लिए” अभियान के तहत परिंडे लगायेगे जायेगे और हर स्काउट और गाइड को संकल्प लेकर घर पर भी बेजुबानो के लिए दाने पानी कि व्यवस्था करनी चाहिए। इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट गाइड के आशीष कुमार, नीरज कुमार,रजनी, सरिता सहित विद्यालय स्टॉफ एवं छात्र-छात्रा मौजूद थे

Related Articles