चिकित्सा शिविर में 115 महिला रोगी लाभान्वित हुए
चिकित्सा शिविर में 115 महिला रोगी लाभान्वित हुए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज एवं अपेक्स स्काईलाइन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्मिता सोनी अपेक्स हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया शिविर में महिला रोगीयों की बीपी शुगर एवं ब्लड की जांच कर परामर्श दिया गया गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी भी निःशुल्क की गई। उपस्थित महिलाओं को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देकर बीमारियों से बचाव हेतु टिप्स दिए। उपरोक्त कार्यक्रम में शिविर संयोजक पवन कुमार खेतान, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर श्याम सुंदर जालान, रीजन सेकेट्री महेश कुमार मुंड, एनआरआई मुबारक अली पहाड़ियांन, देवेंद्र कुमार गौड़, सूमेरसिंह कर्णावत, अकराज कुरैशी, एवं काफी संख्या में वीर वीराएं व गणमान्य जन उपस्थित रहे