फ्लैट के बाथरूम में मिले मां-बेटी के सड़े-गले शव:8 दिन से बाहर नहीं निकली थीं; बहन मिलने पहुंची तो गेट बंद मिला, पति फरार
फ्लैट के बाथरूम में मिले मां-बेटी के सड़े-गले शव:8 दिन से बाहर नहीं निकली थीं; बहन मिलने पहुंची तो गेट बंद मिला, पति फरार

भिवाड़ी : भिवाड़ी में एक फ्लैट के बाथरूम में बुधवार शाम एक महिला और उसकी बेटी के सड़े-गले शव मिले। मामला टपूकड़ा थाना क्षेत्र की त्रिहान सोसाइटी का है।
तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह ने बताया- टपूकड़ा की त्रिहान सोसाइटी में दसवीं मंजिल स्थित एक फ्लैट में बिहार के सिवान निवासी आकांक्षा उर्फ ऋतु (25) पति निशांत पांडे और बेटी नाव्या पांडे (4) के साथ रहती थी। आकांक्षा एक निजी स्कूल में टीचर थी। वह आठ दिन से बाहर नहीं निकली थी और न ही उसके परिजनों से उसकी बात हो पा रही थी।
बुधवार शाम करीब 6 बजे आकांक्षा की बड़ी बहन प्रतीक्षा उत्तर प्रदेश से आई तो उसे फ्लैट बंद मिला। बहन ने उसके नंबर पर फोन किया तो रिसीव नहीं हुआ। 15 मिनट तक प्रतीक्षा ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि आकांक्षा को उन्होंने कई दिनों से नहीं देखा। उसे शक हुआ।
शाम 6:15 बजे उसने पुलिस को सूचना दी। करीब 6:30 बजे थानाधिकारी भगवान सहाय मौके पर पहुंचे। फ्लैट का मेन गेट तोड़कर पुलिस टीम के साथ अंदर दाखिल हुए। बाथरूम में आकांक्षा और नाव्या के शव सड़ी-गली अवस्था में पड़े हुए थे।

पति की तलाश में जुटी पुलिस
फ्लैट में चारों तरफ बदबू ही बदबू आ रही थी। शवों के ऊपर मक्खियां भिनभिना रही थीं। पुलिस ने शव टपूकड़ा के सामुदायिक अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए हैं।
मृतका का पति निशांत पांडे गुरुग्राम में किसी कंपनी में काम करता है। वह फरार है। फिलहाल पुलिस निशांत की तलाश में जुटी है। आकांक्षा के परिजनों को सूचना दे दी गई है। गुरुवार को परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
