शादी से चंद घंटे पहले दूल्हे की मौत का VIDEO:कूलर की वायरिंग पर टैपिंग नहीं होने से लगा करंट; कविता लिखने का था शौक
शादी से चंद घंटे पहले दूल्हे की मौत का VIDEO:कूलर की वायरिंग पर टैपिंग नहीं होने से लगा करंट; कविता लिखने का था शौक

कोटा : होटल के इस सीसीटीवी वीडियो में नजर आ रहा है कि स्विमिंग पूल के पास हल्दी की रस्म चल रही है। थीम के अनुसार दूल्हे और परिवार के लोगों ने पीले रंग के कपड़े पहन रखे हैं। परिवार और रिश्तेदार डांस कर रहे हैं। इस बीच दूल्हा पूल के किनारे एक पोल के पास खड़ा है। अचानक वह अचेत होकर गिर जाता है। सूरज को कूलर की वायरिंग से करंट लगा था।
ज़रा ठहर ज़िंदगी,
अभी तो आई है,
जिस मोड़ पर थी ज़रूरत तेरी,
तूने वहीं से रुखसत पाई है…
ये पंक्तियां कोटा के केशवपुरा में रहने वाले सूरज सक्सेना (29) की है, जो अपनी शादी से महज कुछ घंटे पहले ही दुनिया से रुखसत हो गए। सूरज की मंगलवार दोपहर 2 बजे बूंदी रोड स्थित होटल मेनाल रेजीडेंसी में हल्दी की रस्म के दौरान करंट लगने से जान चली गई। हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
सूरज को कविता लिखने और गाने सुनने का शौक था। उन्होंने इंदौर से फाइनेंस में MBA किया था। उसके बाद हैदराबाद में जॉब की। दो साल पहले ही कंपनी स्विच करके गुरुग्राम आया था। यहां एक कंपनी में सीनियर टैक्स कंसल्टेंट था। दिसंबर 2023 में उसका रिश्ता तय हुआ था।

शादी की खुशी मातम में बदली
सूरज की 23 अप्रैल (मंगलवार) को शादी होनी थी। परिवार ने शादी के लिए होटल मेनाल रेजीडेंसी बुक किया था। सूरज की शादी से उनके माता-पिता और बहनें बहुत खुश थीं। होटल में धूमधाम से शादी की रस्में हो रही थीं, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
सूरज के पिता विजयकांत सक्सेना क्लर्क के पद से रिटायर हुए हैं। घर में सिर्फ माता-पिता हैं। सूरज की तीन बड़ी बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। इस हादसे ने पूरे परिवार की खुशियां छीन ली। शादी में आए नाते-रिश्तेदार भी शोक में हैं। उन्हें भी समझ नहीं आ रहा कि आखिर क्या हो गया।

कूलर की वायरिंग में टैपिंग नहीं थी
परिजनों ने बताया कि होटल के स्विमिंग पूल के पास ही स्टेज बना हुआ था, जहां हल्दी की रस्म चल रही थी। सभी मस्ती के मूड में थे। जिस जगह फंक्शन चल रहा था, वहां कूलर लगे हुए थे। इनमें जनरेटर से बिजली की सप्लाई आ रही थी। कूलर की वायरिंग में टैपिंग नहीं थी।
वहां इलेक्ट्रिशियन भी नहीं था। सूरज का पैर नीचे पड़े वायर के टच हो गया और करंट लग गया। नजर पड़ते ही फोटोग्राफर दौड़कर डंडा लेकर आया। सूरज को तार से छुड़ाया। यह सारा घटनाक्रम चंद सेकेंड में हो गया।

डीएसपी बोले- होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
डीएसपी राजेश सोनी ने बताया- घटना के संबंध में होटल मालिक और प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। होटल से सीसीटीवी फुटेज लिए हैं। वेडिंग फोटोग्राफर से फोटो मांगे हैं। टेंट वाला जिसने कूलर लगाए या इवेंट वाला, जिसकी भी गलती रही, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्ट्या सामने आया कि मौके पर जो कूलर लगाए गए थे, उनके वायर जोड़ते समय ढंग से टेप नहीं लगाई गई। दूल्हे का पैर टच होने से करंट लगा है। मामले की जांच की जा रही है।