चिड़ावा : हिंदू पंचाग के अनुसार हनुमान जयंती चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पुर्णिमा तिथि को मनाई जाती है इस बार हनुमान जंयती 23 अप्रैल को मनाई जा गई । सनातन धर्म में हनुमान जयंती बहुत ही खास मानी जाती है अंजना और केसरी के पुत्र हनुमान जी को वानर देवता, बजरंगबली और पवन पुत्र भी कहा जाता है ओर ये भी कहा जाता है कि इसी दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था ऐसे में बजरंगबली के भक्त इस दिन को बेहद ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाते हैं इसी क्रम में श्रीधर विश्वविद्यालय में स्थित हनुमान मदिर में सभी स्टॉफगण व उपस्थित बच्चो द्वारा बडी ही धुम धाम से सुन्दरकाण्ड का पाठ तथा हवन किया गया व हनुमान जी से उज्जवल भविष्य के कामना कि गई। तथा इस अवसर पर श्रीधर विश्वविद्यालय के प्रो. वाइस चांसलर डॉ. ओ.पी. गुप्ता ने हवन व पूजा में भाग लेते हुऐ सभी छात्रों, स्टॉफगण, विश्वविद्यालय, प्रदेश व देश की तरक्की के लिए कामना की तथा इसी के साथ सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के पी.आर.ओ मोहित छाबडा, असिस्टेंट रजिस्ट्रार ज्योतिका मदान, एडमिशन मैनेजर फरीद खान,डीन रिसर्च डॉ. मोहिनी द्विवेदी ,डीन एकेडमिक डॉ. खुशबू शर्मा, डॉं. राकेश मील, डॉ. सुधीर दहिया, यासीन खान, सुभाष सैनी, संजय त्यागी , दीपक शर्मा, निशान्त मधुकर शर्मा अकरम, आदि स्टाफगण मौजुद रहै।