रेलवे यूनियन की ट्रेफिक शाखा के चुनाव:सीटीआई अनवर संघ शाखा के नए अध्यक्ष और गौड़ सचिव नियुक्त
रेलवे यूनियन की ट्रेफिक शाखा के चुनाव:सीटीआई अनवर संघ शाखा के नए अध्यक्ष और गौड़ सचिव नियुक्त

जयपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की यातायात शाखा के चुनाव करवाए गए। इसमें सीटीआई अनवर हुसैन को अध्यक्ष और कॉमर्शियल सुपरिटेंडेंट बीके गौड़ सचिव नियुक्त हुए।
संघ के प्रवक्ता अनिल चौधरी और महेश शर्मा ने बताया कि विनोद सैनी, एमएस चौहान को उपाध्यक्ष, मुकेश शर्मा, झाबरमल को संयुक्त सचिव, डीटीआई धीरज जैमन, हेड टीसी शक्ति प्रकाश शर्मा, भरत वैष्णव को सहायक सचिव और टीटीआई पूरण सिंह शेखावत को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इस दौरान पहली बार प्रतिद्वंदी कर्मचारी संगठन श्रमिक संघ के संगठन मंत्री और सीटीआई (स्टेशन) समीर शर्मा ने अनवर का अभिनंदन किया और चेकिंग स्टाफ और रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनवर ट्रैफिक ब्रांच में मजबूत नाम है। साथ ही सभी श्रमिक संगठनों को कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए।
इस दौरान अनवर ने मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित, मंत्री महेश शर्मा, उपाध्यक्ष मोहन पूनिया, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, सीटीआई नीरज चतुर्वेदी, बृजेश शर्मा, पीके जैन, महिमा दत्त शर्मा, याकत अली, देवेंद्र सिंह चौहान सहित सभी टिकट चेकिंग स्टाफ और रेलकर्मियों का आभार व्यक्त किया।