जयपुर : जयपुर में दिनदहाड़े एक ग्राम विकास अधिकारी (बीडीओ) से 71 लाख रुपए लूट लिए गए। बदमाशों ने बेसबॉल बैट से हमला किया। घटना मुहाना थाना इलाके में मंगलवार शाम करीब छह बजे सुमेर नगर विस्तार के एफ ब्लॉक में अरिहंत रेजिडेंसी के बाहर हुई। जहां ब्लैक स्कॉर्पियो कार में आए 4 बदमाशों ने दूसरी स्कॉर्पियो में सवार पीड़ित देवेन्द्र और उसके भाई राजेश को लूट लिया। बदमाश 71 लाख रुपए से भरे दो बैग लूट ले गए।।
पीड़ितों ने 15 मिनट बाद मुहाना पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शहर व बाहरी इलाकों में नाकाबंदी करवाई। देर रात लूटेरों की कार दूदू के पास हाईवे पर लावारिश हालत में मिली है।
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया- सीकर निवासी देवेन्द्र जांगिड़ ग्राम विकास अधिकारी हैं। वे अपने छोटे भाई राजेश जांगिड़ के साथ सीकर स्थित 23 बीघा जमीन खरीदने के लिए जयपुर आए थे। दोनों यहां सुमेर नगर निवासी अपने परिचित मनीष जांगिड़ के पास शाम 4 बजे पहुंचे, पर जिन जमीन के खरीदारों से बात चल रही थी, उनसे रेट के इश्यू के कारण सौदा नहीं हो पाया।
सिर पर पैर पर डंडे से किए वार
इसके बाद तीनों ने साथ में सुमेर नगर के आसपास प्रॉपर्टी दलालों से बताचीत कर भूखंड व फ्लैट देखे। प्रॉपर्टी पसंद नहीं आने पर मनीष के घर लौट रहे थे। तभी एफ ब्लॉक सुमेर नगर मंदिर के पास उनकी कार को ब्लैक स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने रोक लिया। उनकी कार पर बेसबॉल बैट से वार कर शीशे तोड़ दिए। घबरा कर देवेंद्र, राजेश व मनीष कार से नीचे उतरे। बदमाशों ने देवेंद्र के पैर और सिर पर डंडे से हमला कर दिया। इसी दौरान दूसरे बदमाश ने देवेंद्र की कार में रखे हुए दोनों बैग अपनी कार में रख लिए। फिर सभी बदमाश भाग गए।
पुलिस ने शुरू की तलाश
पुलिस का मानना है कि जिन लोगों के साथ प्रॉपर्टी के बारे में बात की गई थी, उन लोगों के साथ डील नहीं होने पर आपसी बहस भी हुई थी। ऐसे में प्रॉपर्टी की डील करने वाले नाराज लोगों ने यह वारदात करवाई होगी। सौदा करने वाली जगह से घटनास्थल महज 500 मीटर की दूरी पर है।
स्कॉर्पियो की प्लेट पर अलग-अलग नंबर
वारदात से पहले काले रंग की स्कार्पियों कार ने सुमेर नगर में 4-5 चक्कर लगाए थे। एक होटल के सीसीटीवी कैमरे में कार के आगे व पीछे के नंबर अलग-अलग दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने कार के नंबरों को चेक किया तो नंबर ही नहीं मिले। ऐसे में पुलिस का मानना है कि कार पर बदमाशों ने पहले ही दूसरे नंबर लगाए हुए थे। उन्होंने नंबर प्लेट पर लाल पट्टी भी लगा रखी थी। घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर लोग खड़े थे और वीडियो बना रहे थे, लेकिन बचाव के लिए कोई नहीं आया।
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया- वारदात करने वाली काले रंग की स्कॉर्पियो कार दूदू के पास देर रात मिली। बदमाशों ने कार को हाईवे पर लावारिस छोड़ दिया था। कार के मालिक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा हैं। जिन लोगों से पीड़ित सौदा करने आए थे उन से भी पूछताछ की जा रही हैं।