[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ओवरटेक करते डिवाइडर पर चढ़ी कार, नौ लोग हुए घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ओवरटेक करते डिवाइडर पर चढ़ी कार, नौ लोग हुए घायल

ओवरटेक करते डिवाइडर पर चढ़ी कार, नौ लोग हुए घायल

सुजानगढ़ : सालासर रोड पर बोबासर पुलिया के पास रविवार को हुए सड़क हादसे में दो कारों में सवार नौ लोग घायल हो गए। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। दोनों कार सालासर से सुजानगढ़ की तरफ आ रही थी। ओवरटेक करते समय अचानक एक वाहन आने से एक कार डिवाइडर पर चढ़ गई, जबकि दूसरी कार रोड से नीचे उतर गई।

घायलों को 108 के मनोहरसिंह, विजयपाल व टीम हारे का सहारा संयोजक श्याम स्वर्णकार ने राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। कार में सवार डीडवाना के रताऊ गांव के सरिता शर्मा (20) पुत्री गोपाल, जुगल (26) पुत्र जानकीलाल, सरोज (40) पत्नी गोपाल, ओमप्रकाश (22) पुत्र बाबूलाल, कविता (20) पत्नी ओमप्रकाश व दक्षित (2) पुत्र ओमप्रकाश घायल हो गए। ये सालासर बालाजी दर्शन कर लौटकर डूंगर बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे। दूसरी कार में सवार सुजानगढ़ के नाथोतालाब निवासी अमित भार्गव (22), पवन भार्गव (20) व हरिओम भार्गव (22) के चोट लगी।

इधर, छापर रोड स्थित आबकारी थाने के पास रविवार शाम एक कैंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार राहुल (25) पुत्र श्यामलाल खटीक निवासी भोजलाई रोड व विशाल (17) पुत्र सत्तार लीलगर निवासी सम्राट होटल के पीछे सुजानगढ़ घायल हो गए।

Related Articles