पेयजल किल्लत से आमजन परेशान:सादुलपुर में स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन, मटके फोड़कर जताया विरोध
पेयजल किल्लत से आमजन परेशान:सादुलपुर में स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन, मटके फोड़कर जताया विरोध

सादुलपुर : सादुलपुर में पानी नहीं मिलने से आजमन परेशान हैं। वार्ड 22 मोहल्ला कुईयों के पास लोग 4-5 दिन से पानी के संकट से परेशान हैं। वहीं पेयजल संकट के विरोध में शनिवार को वार्ड 22 के लोगों ने मटका फोड़ प्रदर्शन कर पानी की व्यवस्था में सुधार करवाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि पेयजल समस्या का शीध्र निस्तारण नहीं किया गया तो मोहल्ले के लोग जलदाय विभाग कार्यालय का घेराव कर धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।
इसे लेकर अकरम उर्फ आकू, शौकत, अदरीश, हनीफ, शौकीन, इमरान, सलीम, अमजद, युसूफ, गब्बर, बलकेश, सायरा, जुबेदा समेत कई लोगों ने बताया कि राजगढ के बहल फाटक की ओर से पानी की सप्लाई होती है, लेकिन गत चार-पांच सालों से मोहल्ले में पीने के पानी का संकट बना हुआ है, जिसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि वार्ड में पीने के पानी की बूंद तक नहीं आती है और पीने के पानी के जुगाड़ के लिए दर-दर भटकना पड़ता है।