खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में 48.53 प्रतिशत मतदान हुआ जो गत लोकसभा चुनाव 2019 में हुए चुनाव से 11.12 % कम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : लोकसभा चुनाव 2024 में खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में 48.53 प्रतिशत मतदान हुआ जो गत लोकसभा चुनाव 2019 में हुए चुनाव से 11.12 % कम है।इस बार चुनाव कम रहने का मुख्य कारण शादी, विधार्थी वर्ग की परीक्षा व फसल कटाई को माना जा रहा है ।दोपहर 1 बजे तक खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र का मतदान 26.23 प्रतिशत रहा उसके बाद दोपहर को आराम करके मतदाता अपना मत डालने पहुंचे जो मतदान समाप्ति तक 48.53% मतदान हुआ। अन्तिम 5 घण्टे मे 22.30% मतदाताओं ने ही मतदान किया। खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के बुथ संख्या 58 लाखर में सबसे अधिक 65% मतदान हुआ जबकि सबसे कम भिटेरा के बुथ संख्या 123 पर 31% मतदान हुआ।
यदि खेतड़ी क्षेत्र के लोगों की मानें तो मतदान कम रहने का कारण शादी, युवाओं की परीक्षा व गर्मी अधिक पड़ना साथ ही किसी भी दल के कार्यकर्ताओं ने मतदान में ज्यादा रुचि नहीं ली।