[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मतदान हुआ समाप्त, ईवीएम जमा करवाई:48.53 प्रतिशत वोटिंग हुई, दोपहर में धीमी रफ्तार के बाद शाम को फिर नजर आई कतारें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मतदान हुआ समाप्त, ईवीएम जमा करवाई:48.53 प्रतिशत वोटिंग हुई, दोपहर में धीमी रफ्तार के बाद शाम को फिर नजर आई कतारें

मतदान हुआ समाप्त, ईवीएम जमा करवाई:48.53 प्रतिशत वोटिंग हुई, दोपहर में धीमी रफ्तार के बाद शाम को फिर नजर आई कतारें

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता

खेतड़ी : लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र की खेतड़ी विधानसभा में शाम 5 बजे तक 40.84 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सवेरे से ही मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आया। कई बूथ ऐसे थे, जहां पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या नजर आई।

सवेरे कतारें लंबी होने के कारण मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। खासतौर पर नए वोटर्स में जोरदार उत्साह देखा गया। हालाकि जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और धूप बढ़ी तो मतदान में जरुर थोड़ी सी कमी आई। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। सुबह 11 बजे तक 17.74 प्रतिशत मतदान हुआ।

इस तरह हुई वोटिंग

  • शाम 5 बजे-40.84 प्रतिशत
  • दोपहर 3 बजे- 32.41 प्रतिशत
  • दोपहर 1 बजे- 26.23 प्रतिशत
  • सुबह 11 बजे- 17.74 प्रतिशत
सिंघाना में एक दूल्हे राहुल कुमार राजोरा ने अपनी बारात रवाना होने से पहले मतदान किया। राहुल रेलवे में कार्यरत हैं। उनकी बारात सिंघाना से सूरजगढ़ जा रही थी। रवानगी से पहले उन्होंने अपना वोट डाला।
सिंघाना में एक दूल्हे राहुल कुमार राजोरा ने अपनी बारात रवाना होने से पहले मतदान किया। राहुल रेलवे में कार्यरत हैं। उनकी बारात सिंघाना से सूरजगढ़ जा रही थी। रवानगी से पहले उन्होंने अपना वोट डाला।
खेतड़ी पंचायत समिति के रामपुरा में लोकतंत्र के उत्सव पर वोट डालने आने वाले लोगों के लिए भामाशाह सुभाष चन्द्र शर्मा ने लगाया वाटर कूलर। स्कूल स्टाफ की प्रेरणा से स्कूल में किया भेंट
खेतड़ी पंचायत समिति के रामपुरा में लोकतंत्र के उत्सव पर वोट डालने आने वाले लोगों के लिए भामाशाह सुभाष चन्द्र शर्मा ने लगाया वाटर कूलर। स्कूल स्टाफ की प्रेरणा से स्कूल में किया भेंट
खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने अपनी पत्नी पूनम गुर्जर के साथ अपने पैतृक गांव रामकुमारपुरा में मतदान किया।
खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने अपनी पत्नी पूनम गुर्जर के साथ अपने पैतृक गांव रामकुमारपुरा में मतदान किया।
खेतड़ी की राजकीय बालिका स्कूल में 97 वर्ष की नेत्रहीन रतन कंवर ने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पंहुच कर किया मतदान।
खेतड़ी की राजकीय बालिका स्कूल में 97 वर्ष की नेत्रहीन रतन कंवर ने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पंहुच कर किया मतदान।
खेतड़ी के मतदान केन्द्र 112 पर तीन पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान। दादा बसंतीलाल, पुत्र राजेश कुमार व पौत्र पुष्पेंद्र ने दिया वोट।
खेतड़ी के मतदान केन्द्र 112 पर तीन पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान। दादा बसंतीलाल, पुत्र राजेश कुमार व पौत्र पुष्पेंद्र ने दिया वोट।

गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने प्रत्येक बूथ पर छाया पानी के इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के उपाय भी किए गए हैं। चुनावी कार्यक्रम घोषित होने के बाद से ही प्रशासन तैयारियों में जुटा था। ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया गया।

सिंघाना पंचायत समिति के ढाणा गांव में मतदान केंद्र के बाद पार्टी की पर्ची लेकर बैठे कार्यकर्ताओं को जोनल मजिस्ट्रेट ने खदेड़ा, चुनाव सामग्री को जब्त किया। मतदान केंद्र के बाहर सामग्री लेकर बैठे थे युवक
सिंघाना पंचायत समिति के ढाणा गांव में मतदान केंद्र के बाद पार्टी की पर्ची लेकर बैठे कार्यकर्ताओं को जोनल मजिस्ट्रेट ने खदेड़ा, चुनाव सामग्री को जब्त किया। मतदान केंद्र के बाहर सामग्री लेकर बैठे थे युवक
खेतड़ी के राजकीय बालिका स्कूल में व्हील चेयर पर मतदान करने के लिए आए वोटर, प्रशासन ने बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है
खेतड़ी के राजकीय बालिका स्कूल में व्हील चेयर पर मतदान करने के लिए आए वोटर, प्रशासन ने बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है
सिंघाना के मतदान केन्द्र 232 पर वोटर सुबह से ही वोट डालने पहुंचने लोग
सिंघाना के मतदान केन्द्र 232 पर वोटर सुबह से ही वोट डालने पहुंचने लोग

मतदान को लेकर नए वोटर्स में खास उत्साह है। नए मतदाताओं का कहना है कि वे अपना वोट जरुर डालेंगे। झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,23,244 मतदाता हैं। जिनमें पुरुष 1,18,229 और महिलाएं 1,05,015 हैं।

खेतड़ी नगरपालिका में प्रशासन की ओर से बनाए गए मतदान केंद्र की भव्य रूप से सजावट की गई है। यहां मतदाताओं के बैठने के लिए विशेष इंतजाम भी किए गए है।
खेतड़ी नगरपालिका में प्रशासन की ओर से बनाए गए मतदान केंद्र की भव्य रूप से सजावट की गई है। यहां मतदाताओं के बैठने के लिए विशेष इंतजाम भी किए गए है।

Related Articles