भय मुक्त हो करें मतदान, हर स्थिति से निपटेगी पुलिस: एसपी
भय मुक्त हो करें मतदान, हर स्थिति से निपटेगी पुलिस: एसपी

चूरू : लोकसभा चुनाव को लेकर भय मुक्त मतदान करवाने व शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर नियुक्त पुलिस अधिकारियों, सिपाहियों व सेना के जवानों को गुरुवार को पुलिस लाइन से ब्रीफ कर मतदान बूथों व ड्यूटी पाइंट के लिए रवाना किया गया।
एसपी जय यादव ने बताया कि चुनाव के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर हर परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। आमजन बिना किसी प्रलोभन में आए भय मुक्त मतदान करे। उन्होंने ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस अधिकारी, सिपाही व सेना के जवानों को भी यही निर्देश दिए है।
एसपी यादव ने बताया कि मतदान के दौरान कहीं भी अशांति व्यवस्था होने की स्थिति में शिकायत किए जाने पर तीन मिनट में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जाएगी और कार्रवाई करेगी। इसके अलावा भी पूरी सख्ती बरती जाएगी। मतदान को लेकर गुरुवार शाम एसपी ने चूरू शहर सहित रतननगर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।