झुंझुनूं में दो कारों की भिड़त, दो की मौत:7 लोग घायल, एक जयपुर रैफर, सालासर दर्शन कर दिल्ली लौट रहा था परिवार
झुंझुनूं में दो कारों की भिड़त, दो की मौत:7 लोग घायल, एक जयपुर रैफर, सालासर दर्शन कर दिल्ली लौट रहा था परिवार

झुंझुनूं : बलारा में नायरा पेट्रोल पम्प के पास बुधवार की देर शाम दो कारों में टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए। हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा बलारा थाना इलाके के पबाना रोड पर हुआ है।
घायलों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे में मारे गए दोनों मृतक अलग अलग गाड़ी में थे। घटना की सूचना मिलने पर बलारा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली। इसके बाद मृतकों को शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को हादसे की सूचना दी।
सालासर से दर्शन कर दिल्ली जा रहा था परिवार
दिल्ली निवासी रविन्द्र बुधवार सालासर धाम से दर्शन कर दिल्ली लौट रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी रचना, बेटी स्लोनि,बेटा समीर व बड़ा भाई जसवंत थे। कार जैसे ही बलारा से पबाना जाने वाली सड़क पर नायरा पेट्रोल पंप के पास पहुंची। तभी सामने से आई एक कार से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों कारों में सवार 9 जनों को जिला अस्पताल पहुँचाया गया। रामलाल पुत्र सावरमल ,जसवंत पुत्र ओमप्रकाश की मौत हो गई।
दोनों कारों में ये हुए घायल
रविन्द्र (46) पुत्र रिछपाल सिंह, रचना (40) पत्नी रविंद्र, सलोनी (16)पुत्री रविन्द्र,समीर (11)पुत्र रविंद्र निवासी दिल्ली व रामलाल पुत्र सावरमल ,मोहिनी पत्नी रामलाल, पर्वत सिंह पुत्र सावरमल, श्री भगवान चुरू जिले के रहने वाले है।