नहर को लेकर लालचौक पर धरना जारी:वक्ता बोले-पानी की कमी से किसान परेशान, व्यवस्था के लिए धरातल पर हो काम
नहर को लेकर लालचौक पर धरना जारी:वक्ता बोले-पानी की कमी से किसान परेशान, व्यवस्था के लिए धरातल पर हो काम

चिड़ावा : चिड़ावा में सिंघाना सड़क मार्ग स्थित बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग कर रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले जगराम जोगी की अध्यक्षता में 107वें दिन भी जारी रहा। धरने पर रोजाना की तरह ही काफी किसान जत्थे के रूप में आए।
धरने पर पहुंचे किसान सूण्डाराम किढवाना का कहना है कि पानी की कमी से सभी बहुत परेशान हैं। पानी के अभाव में खेतीबाड़ी ठप है। किसान वर्ग लोहे के चने चबाने के जितना दुख सहन करने को मजबूर हो गया है। सरकार जल्दी से जल्दी पानी की व्यवस्था को लेकर धरातल पर काम करें।
धरने पर किसान सभा के उपाध्यक्ष व नहर आन्दोलन के जनक बजरंग बराला, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, राजवीर, महावीर ढाढौत, तनुज, रोहित योगी, नेहा, सरोज, दीपक देवी, तनुजा देवी, रोशनी देवी, प्रदीप यादव, सन्दीप बामनवास, राजेश, ओंकार स्वामी, सौरभ, करण, जयसिंह, महेश, महेन्द्र, मनोज, राजेश चाहर, बनवारीलाल, सतपाल, कपिल, धर्मपाल, प्रभुराम, शीशराम, सज्जन खाती मौजूद रहे।