[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कलेक्टर ने किया संवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा:प्रत्येक कच्चे-पक्के रास्ते पर रहेगी पुलिस की नजर, अधिकारियों को व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कलेक्टर ने किया संवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा:प्रत्येक कच्चे-पक्के रास्ते पर रहेगी पुलिस की नजर, अधिकारियों को व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

कलेक्टर ने किया संवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा:प्रत्येक कच्चे-पक्के रास्ते पर रहेगी पुलिस की नजर, अधिकारियों को व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

खेतड़ी : प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से बॉर्डर एरिया को लेकर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। बुधवार को जिला कलेक्टर ने खेतड़ी उपखंड के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने हरियाणा सीमा से लगने वाले गांवों में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के निकटवर्ती मतदान केंद्रों, चेक पोस्टों व नाकों का निरीक्षण किया।

कलेक्टर शरद मेहरा ने बताया कि प्रदेश में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण से संपन्न करवाने को लेकर पुलिस व प्रशासन की ओर से व्यवस्था को चाक चौबंद बनाया जा रहा है। खेतड़ी उपखंड क्षेत्र का अधिकांश एरिया हरियाणा सीमा से सटा हुआ है, सीमावर्ती क्षेत्र से होने वाली संदिग्ध गतिविधियों को लेकर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। सीमावर्ती क्षेत्र के मुख्य रास्तों पर पुलिस की ओर से चेक पोस्ट लगाकर यहां से आने वाले प्रत्येक वाहन की जांच कर ही प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा गांवों से गुजरने वाले हर कच्चे व पक्के रास्ते पर पुलिस के निगरानी रहेगी।

सीमावर्ती क्षेत्र में बनाए गए चेक पोस्टों पर पुलिस की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाकर प्रशासन की ओर से अवैध गतिविधियां रोकने को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने खेतड़ी उपखंड क्षेत्र के सीमावर्ती गांव बबाई, बडाऊ, खेतड़ी, पपुरना, करमाड़ी, गाडराटा सहित क्षेत्र में चेक पोस्ट का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर व्यवस्थाओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने विकलांग, बुजुर्ग, महिला मतदाताओ के लिए मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधा मुहैया करवाने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर एसडीएम सविता शर्मा, सेक्टर मजिस्ट्रेट मनोज शर्मा, प्रताप अधाणा, मनीष कुमार, रामसिंह, रमाकांत वर्मा मौजूद थे।

Related Articles