भीलवाड़ा में हिट एंड रन, मां-बेटे समेत तीन की मौत:सड़क पार करते समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचला, सड़क पर बिखर गए शव
भीलवाड़ा में हिट एंड रन, मां-बेटे समेत तीन की मौत:सड़क पार करते समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचला, सड़क पर बिखर गए शव

आसींद (भीलवाड़ा) : भीलवाड़ा जिले में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे मां-बेटे समेत तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद ड्राइवर स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। घटना जिले के आसींद में नेशनल हाईवे-158 पर रविवार दोपहर 2 बजे के करीब हुई।
आसींद थाना इंचार्ज हंसपाल सिंह ने बताया- आसींद की पालड़ी ग्राम पंचायत में नारिया नाडा चौराहे के पास ईंट भट्ठा है। इस पर 30 लोग काम करते हैं। रविवार दोपहर ईंट भट्ठे से 3 लोग एक किलोमीटर दूर राशन लेने जा रहे थे।

महिला मजदूर संतोष रैहदास (33) अपने बेटे शिवशंकर (18) और एक अन्य मजदूर प्रभु (33) के साथ किराने की दुकान पर जा रही थी। तीनों हाईवे किनारे पैदल चल रहे थे। इस दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीनों को कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
500 मीटर दूर जाते ही हादसा
पुलिस के अनुसार- ईंट भट्टे से करीब 500 मीटर दूर हादसा हुआ। राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई। तीनों शवों को एम्बुलेंस से आसींद हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी पहुंचाया गया।
पोस्टमॉर्टम के बाद तीनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने बताया कि तीनों मजदूर चित्रकूट (उत्तरप्रदेश) के रहने वाले थे। कई वर्षों से ईंट भट्टे पर ही मजदूरी कर रहे थे।
एक साल से भट्ठे पर काम कर रहा था परिवार
महिला के पति कल्लू रैहदास ने बताया कि एक साल से ईंट भट्टे पर ही परिवार के साथ रहकर मजदूरी कर रहे हैं। पत्नी रविवार दोपहर में किराने का सामान लेने जा रही थी। इस दौरान हाईवे पर पहुंचते ही हादसा हो गया।
