[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सड़क हादसे में शिक्षा अनुदेशक की मौत:चुनाव में BLO का कार्य में लगे हुए थे, BLO के परिवार को मुआवजा देने की मांग, जिला कलेक्टर से मिले शिक्षा अनुदेशक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सड़क हादसे में शिक्षा अनुदेशक की मौत:चुनाव में BLO का कार्य में लगे हुए थे, BLO के परिवार को मुआवजा देने की मांग, जिला कलेक्टर से मिले शिक्षा अनुदेशक

सड़क हादसे में शिक्षा अनुदेशक की मौत:चुनाव में BLO का कार्य में लगे हुए थे, BLO के परिवार को मुआवजा देने की मांग, जिला कलेक्टर से मिले शिक्षा अनुदेशक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : झुंझुनूं में रविवार को शिक्षा अनुदेशक की सड़क हादसे में मौत हो गई। शिक्षा अनुदेशक की मोहसिन पुत्र सराफत हुसैन अपने गांव बगड़ थाना क्षेत्र के रतन शहर से झुंझुनूं ड्यूटी पर आ रहा था। इस दौरान वन क्षेत्र बीड में ट्रक बाइक को टककर मार दी। दुर्घटना में मोहसिन की मौके पर ही मौत हो गई। बीड़ीके अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक मोहसिन के दो बच्चे है।

मोहसिन झुंझुनूं के बगड़ थाना क्षेत्र के रतन शहर का रहने वाला था। चुनाव में बीएलओ की डयूटी लगी हुई थी। आज सुबह मतदान पर्ची वितरित करने के लिए झुंझुनूं आ रहा था। मोहसिन चुनाव में ड्यूटी लगी हुई थी। शिक्षा अनुदेशक आरिफ ने बताय कि मृतक मोहसिन अक्टूबर 2011 में शिक्षा अनुदेशक के पद पर लगा था। दो साल से बीएलओ की डयूटी लगी हुई थी। झुंझुनूं के मोयल कॉलोनी में स्थित मदरसा रहमानिया में कार्यरत थे।

झुंझुनू विधानसभा के भाग संख्या 39 महर्षि दयानन्द सरस्वती बालिका महाविद्यालय झुंझुनूं में बीएलओ के पद पर कार्यरत था। बीएलओ के परिवार को मुआवजा देने की मांग की गई है। इस संबंध में शिक्षा अनुदेश संघ, बीएलओ व चुनाव डयूटी में लगे कर्मचारी जिला निवार्चन अधिकारी से मिले।

उन्होंने बताया कि जिस समय हादसा हुआ मृतक चुनावी डयूटी पर था। मतदान के लिए पर्ची वितरित करने जा रहा था। झुंझुनूं विधानसभा के भाग संख्या 39 महर्षि दयानन्द सरस्वती बालिका महाविद्यालय झुंझुनूं में बीएलओ के पद पर कार्यरत था। इसलिए परिवार को उचित मुआवज दिया जाए।

ज्ञापन देने वालो में शिक्षा अनुदेशक संघ झुंझुनूं के कोषाध्यक्ष आरिफ खत्री, अकरम सोती, सरफराज भीमसर, मुज़ाहिद खान, असगर अली, इकरार शेखसर, शकील भीमसर, इमरान छीपा, मकसूद चेजारा, इस्माइल जोया,आदि मौजूद थे।

Related Articles