[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुरक्षा व्यवस्था सहित ईवीएम डिस्पैच व संग्रहण के लिए करें समुचित इंतजाम : सत्यानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सुरक्षा व्यवस्था सहित ईवीएम डिस्पैच व संग्रहण के लिए करें समुचित इंतजाम : सत्यानी

जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने किया ईवीएम कमिशनिंग व स्ट्राँग रूम का निरीक्षण, दिए निर्देश, कहा- मतदान दलों को न हो कोई परेशानी

चूरू : लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने गुरुवार को जिले के रतनगढ़ विधानसभा मुख्यालय स्थित सेठ मोहनलाल जालान राजकीय महाविद्यालय मेंं बनाए गए स्ट्राँग रूम व ईवीएम कमिशनिंग के कार्य का अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखी व आवश्यक निर्देश दिए।

ईवीएम रवानगी व संग्रहण के लिए बनाए गए स्ट्राँग रूम का निरीक्षण कर उन्होंने कहा कि सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जाए। आवश्यक संसाधनों का उपयोग लेते हुए सर्विलांस बढ़ाएं तथा ईवीएम कमिशनिंग के कार्य के दौरान पर्याप्त निगरानी व सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए। इसी के साथ मतदान हेतु मतदान दलों की रवानगी, ईवीएम डिस्पैच व संग्रहण के दौरान मतदान दलों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। मतदान दलों की रवानगी के दौरान मतदान दलों की सुविधा के लिए उन्हें एक ही जगह मतदान सामग्री उपलब्ध करवाई जाए।

सत्यानी ने मतदान दलों की रवानगी के दौरान वाहनों के खड़े होने की जगह व वापसी के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि बसों आदि को प्रबंधित तरीके से खड़ा किया जाए ताकि डिस्पैच व संग्रहण के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। मतदान दलों के रूट चार्ट के अनुसार वाहनों की जानकारी के लिए साइनेज आदि लगा दिए जाएं। उन्होंने तैनात सुरक्षा बलों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।

रतनगढ़ एसडीएम अमित वर्मा ने व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए समुचित प्रबंध करवाने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, तहसीलदार गिररधारी सिंह, नायब तहसीलदार रामस्वरूप बाकोलिया सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles