[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : शहर में लगेंगे 150 CCTV कैमरे:निगरानी से नहीं बच पाएंगे बदमाश, महत्वपूर्ण एरिया होंगे कवर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं : शहर में लगेंगे 150 CCTV कैमरे:निगरानी से नहीं बच पाएंगे बदमाश, महत्वपूर्ण एरिया होंगे कवर

शहर में लगेंगे 150 CCTV कैमरे:निगरानी से नहीं बच पाएंगे बदमाश, महत्वपूर्ण एरिया होंगे कवर

झुंझुनूं : शहर पर डिजिटल सुरक्षा का शिकंजा और ज्यादा कसने वाला है। जल्दी ही झुंझुनूं को करीब 150 सीसीटीवी कैमरे मिलेंगे जो झुंझुनूं में विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे। इसके लिए टैंडर प्रक्रिया हो चुकी है। इन कैमरों के लगने से शहर में वारदात करने वालों को ट्रेस करने व अपराधों की रोकथाम में और ज्यादा मदद मिल सकेगी।

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि पीसीआर में ही अभय कमांड सेंटर स्थापित है जहां से सीसीटीवी कैमरों की मदद से शहर की निगरानी की जा रही है। सेंटर वीडियो मैनेजमेंट सिस्टम (स्टोरेज, संग्रहण व सर्च) से लैस है। कैमरों की संख्या बढ़ने से पुलिस की ताकत व स्मार्टनेस और बढ़ जाएगी।

DOITC के जरिए लगेंगे कैमरे
कैमरे सूचना तकनीक एवं संचार विभाग (डीओआईटीसी) के जरिए लगाए जाएंगे। सूचना तकनीक एवं संचार विभाग (डीओआईटीसी) के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशभर मैं सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके तहत झुंझुनूं शहर में भी सीसीटीवी कैमरों की संख्या में इजाफा होगा। करीब 150 कैमरे झुंझुनूं को मिलेंगे। इन कैमरों को पहले से लगे पोल्स पर ही जरूरत के मुताबिक इंस्टॉल किया जाएगा।

फिलहाल 229 सीसीटीवी कैमरे
पुलिस की सूचना प्रौद्योगिकी के साथ जोड़कर स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में काम करते हुए झुंझुनूं में अभय कमांड सेंटर की स्थापना की गई। जिसका उद्घाटन अगस्त-2018 में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर से किया था। इस सेंटर का मुख्य उद्देश्य सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखते हुए अपराधियों पर पूरी तरह से लगाम कसना है।

फिलहाल सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो अभय कमांड सेंटर से जुड़े हुए हैं। इनके माध्यम से पुलिस शहर के विभिन्न हिस्सों की निगरानी रखती है। इन कैमरों की मदद से चेन स्नेचिंग, वाहन चोरी, लूट आदि कई वारदातें खोलने में पुलिस को मदद मिली है। अब जल्दी ही इस बेड़े में करीब 150 सीसीटीवी कैमरे और शामिल होने वाले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *