झुंझुनूं : सड़क पर गिरे बैंक मैनेजर की पत्नी के झुमके:पुलिस ने CCTV की मदद से 5 घंटे में ढूंढ निकाले
सड़क पर गिरे बैंक मैनेजर की पत्नी के झुमके:पुलिस ने CCTV की मदद से 5 घंटे में ढूंढ निकाले
झुंझुनूं : बैंक मैनेजर की पत्नी के सड़क पर गिरे झुमके पुलिस ने पांच घंटे में ही तलाश कर पीड़ित को दिलवा दिए। पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी की मदद से ये सोने के झुमके ढूंढ निकाले। पुलिस ने जैसे ही खोए हुए कानों के झूमके ढूंढ कर दिए तो परिवार की खुश का ठिकाना नहीं रहा।
शहर के इंदिरा नगर में रहने वाले एवं चूरू में कार्यरत बैंक मैनेजर अजय कुलहरी व उनकी पत्नी शाहों वाले कुएं के निकट दुकान पर गए थे। कार से उतरते समय अजय की पत्नी के कानों से झुमके निकल कर सड़क पर गिर गए। कुलहरी दम्पति को यह पता चला कि कानों के झुमके कहीं गिर गए हैं। उन्होंने अपने हिसाब से तलाश किए। इसके बाद कोतवाली थाने में जानकारी दी।
कोतवाली में हेड कॉन्स्टेबल विनोद खींची को सारी घटना बताई। खींची ने अभय कमांड सेंटर जाकर सीसीटीवी फुटेज देखे जिनमें एक महिला सड़क पर गिरे झुमके उठाते नजर आई। पता चला कि वह महिला चिड़ावा की है। चिड़ावा में स्थानीय लोगों को फुटेज दिखाए तो महिला की पहचान लोहार बस्ती निवासी मंजू के रूप में हुई। मंजू के पास पहुंचे तो उसने स्वीकार कर लिया और झुमके वापस लौटा दिए।
पुलिस खोए हुए सोने के झुमके पीड़ित परिवार को सौंप दिए।