थ्रेसर में फंसे युवक के हुए टुकड़े-टुकड़े:ससुराल में फसल निकलवाने आया था; बचाने की कोशिश में साले का हाथ कटा
थ्रेसर में फंसे युवक के हुए टुकड़े-टुकड़े:ससुराल में फसल निकलवाने आया था; बचाने की कोशिश में साले का हाथ कटा

अलवर : थ्रेसर मशीन की चपेट में आकर एक युवक के टुकड़े-टुकड़े हो गए। उसे बचाने के प्रयास में उसके साले का हाथ कट गया। मामला अलवर के अकबरपुर इलाके का है।
थ्रेसर से गेहूं की फसल निकालते समय हादसा
अकबरपुर थानेदार ओमप्रकाश मीणा ने बताया- मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे माधोगढ़ गांव की मालियों की ढाणी में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। बुटोली गांव निवासी लोकेश सैनी (28) पुत्र श्रीलाल सैनी अपने ससुराल माधोगढ़ गांव आया हुआ था। मंगलवार शाम को उसके ससुराल में थ्रेसर से गेहूं की फसल निकाली जा रही थी। लोकेश भी इस काम में मदद कर रहा था। इसी दौरान अचानक थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से लोकेश के सिर और दोनों हाथ के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

पूरे गांव में शोक
लोकेश को बचाने के प्रयास में मौसी सास का बेटा माधोगढ़ निवासी ओमप्रकाश सैनी पुत्र नीलराम सैनी का भी हाथ थ्रेसर मशीन में आ गया। उसका हाथ कटकर वहीं गिर गया। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक छा गया। हादसे के बाद काफी संख्या में गांव के लोग मौके पर पहुंचे। पहले शव को अकबरपुर सीएचसी लाया गया। वहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को दे दिया गया।

पत्नी को लेने आया था लोकेश
लोकेश अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया था। इस दौरान खेत में थ्रेसर मशीन से काम चल रहा था, तो वो भी मदद करने लग गया। तभी थ्रेसर की चपेट में आ गया। पास में ही मौसी सास का बेटा ओमप्रकाश सैनी काम कर रहा था। उसने जीजा लोकेश को बचाने की पूरी कोशिश की, पर असफल रहा। लोकेश की 10 साल पहले शादी हुई थी। उसके 2 बच्चे हैं।