झुंझुनूं : छेडछाड़ व मारपीट के मामले में चेयरमैन के बेटे के खिलाफ कार्रवाई नहीं से नाराज एक ही परिवार के तीन जने टंकी पर चढ़ गए। इनमें पति- पत्नी व भाई की पत्नी शामिल हैं। टंकी पर चढ़ने से प्रशासन में हडकंप मच गया।
मामला झुंझुनूं के सूरजगढ़ कस्बे मंगलवार दोपहर 3 बजे के आसपास का है। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। तीन घंटे तक समझाइश चली। प्रदर्शन कर रही महिलाओं को आरोप है चेयरमैन के बेटे व उसके ड्राइवर ने मारपीट व छेडछाड़ की रिपोर्ट दी थी। लेकिन पुलिस ने पांच दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नही की।
चेयरमैन के बेटे व ड्राइवर के खिलाफ दी थी रिपोर्ट
सूरजगढ़ थाना क्षेत्र की स्वामी सेही निवासी सुमन पत्नी नेत्रपाल ने 6 दिन पहले सूरजगढ चेयरमैन के बेटे भूलेश गुप्ता व उसके ड्राइवर के खिलाफ छेडछाड़, अभद्र व्यवहार व उसके पति के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया था। लेकिन कार्रवाई नही होने से नाराज सुमन, उसका पति नेत्रपाल व भाई की पत्नी टंकी पर चढ गए। उनका आरोप है कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। चेयरमैन के बेटे को बचाने का प्रयास कर रही है।
वहीं थानाधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया- मामले की जांच कर रहे हैं। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। टंकी पर चढ़ी महिलाओं व अन्य लोगों से समझाइश की गई।