Pushkar fair 2022: मुख्यमंत्री गहलोत आएंगे 1 नवंबर को पुष्कर, देंगे यह सौगात
सीएम गहलोत शाम 4.15 बजे हेलीकॉप्टर से पुष्कर पहुंचेंगे। वे मेला मैदान में ध्वजारोहण कर पुष्कर मेले की विधिवत शुरूआत करेंगे।
अजमेर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को पुष्कर आएंगे। वे ध्वजारोहण कर अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। साथ ही विकास प्रदर्शनी, शहर में स्मार्ट सिटी और एडीए के तत्वावधान में बनी सड़कों-भवनों का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान 1.25 लाख दीपक से सरोवर के घाट जगमगाएंगे। पुष्कर के 52 घाटों को सजाया जाएगा।
ब्रह्मा मंदिर और पवित्र सरोवर में पूजा-अर्चना के अलावा 1.25 लाख दीपदान और महाआरती में हिस्सा लेंगे। दीपदान के लिए संस्थाओं को घाटों का आवंटन किया गया है। सीएम गहलोत अझमेर में सेवन वंडर्स, आनासागर पाथवे 1 और 2, वैशाली नगर, शास्त्री नगर,माकड़वाली रोड, सर्किट हाउस रिनोवेशन, कईएम और राजकीय संग्रहालय रिनोवेशन कार्य का डिजिटल लोकार्पण करेंगे।मेले में होंगे
1 नवम्बर : नगाड़ा वादन, पूजन और ध्वजारोहण, मांडणा प्रतियोगिता, समूह नृत्य, चक दे राजस्थान फुटबॉल मैच, दीपदान, रंगोली, महाआरती, पुष्कर अभिषेक, कैंडल बलून, सरोवर पर आतिशबाजी2 नवम्बर : सांझी घाट से नेचर वॉक, अजय रावत का सैंड आर्ट, सतोलिया, गिल्ली डंडा, लंगड़ी टांग, पश्चिम और उत्तर क्षेत्र कल्चरल सेंटर का सांस्कृतिक कार्यक्रम
4 नवम्बर : नेचर वॉक, सैंड आर्ट फेस्टिवल, आध्यात्मिक परिक्रमा, अंतर पंचायत समिति ग्रामीण खेलकूद, महाआरती, वॉइस ऑफ पुष्कर, भजन संध्या, दीपदान, कबीर यात्रा
5 नवम्बर : लगान क्रिकेट मैच, शिल्पग्राम हस्तकला बाजार, मूंछ, साफा बांधो प्रतियोगिता, कलाकार गुलाबो का सपेरा नृत्य
6 नवम्बर : नेचर वॉक, सैंड आर्ट फेस्टिवल, महिलाओं की मटका दौड़ प्रतियोगिता, शिल्पग्राम हस्तकला बाजार, महिलाओं की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, बेस्ट ऑफ राजस्थान, महाआरती
7 नवम्बर : सैंड आर्ट फेस्टिवल, फोटोग्राफी प्रतियोगिता,शिल्पग्राम हस्तकला बाजार, बॉलीवुड नाइट, अग्नि-शो
8 नवम्बर : समूह नृत्य, कला जत्था यात्रा, पुलिस, सेंट्रल जेल के कैदियों का बैंडवादन, मटका, चम्मच, बोरी दौड़ पुष्कर महाआरती और पुरस्कार वितरण समारोह