[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्राम शिमला के वार्ड नंबर 8, 9, 10 में पेयजल संकट गहराया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ग्राम शिमला के वार्ड नंबर 8, 9, 10 में पेयजल संकट गहराया

ठेकेदार की हठधर्मिता के कारण बेवजह बनी हुई है समस्या

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला : ग्राम शिमला के वार्ड नंबर 8, 9, 10 में गत एक सप्ताह से पेयजल संकट बना हुआ है। ग्रामीण जयसिंह प्रधान ने बताया कि इन वार्डो में डालोडी धाम में बनी टंकी से पानी की सप्लाई होती है। जिसकी लाइन को ठेकेदार ने नई लाइन डालने के नाम पर तोड़ दिया। तथा नई लाइन डालने का काम आरंभ करके उसे बीच में ही छोड़कर चला गया। लाइन डालने का कार्य एक सप्ताह से बंद पड़ा है जिसके कारण पानी की सप्लाई भी बंद पड़ी है। इस क्षेत्र में भयंकर पेयजल संकट गहरा रहा हैं। महिलाएं सर पर घड़ा लिए पानी के लिए इधर-उधर भटक रही है। जयसिंह प्रधान ने बताया कि अगर शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तथा लाइन को नहीं डाला गया तो विवश होकर समस्त वार्ड वासी जन आंदोलन करेंगे तथा उपखंड अधिकारी कार्यालय खेतड़ी के सामने महिलाए मटका फोड़ प्रदर्शन भी करेंगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए अधिकारियों को कई बार अवगत करवा दिया गया है तथा उन्होंने शीघ्र ही समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया था लेकिन 8 दिन बाद भी आश्वासन आश्वासन ही बना हुआ है तथा सप्लाई पूर्ण रूप से ठप पड़ी है।

Related Articles