जयपुर में कार ने 4 साल के बच्चे को कुचला,VIDEO:पिता को मिल रही धमकी- कौनसी बड़ी बात हो गई, कुछ भी सोच समझकर करना
जयपुर में कार ने 4 साल के बच्चे को कुचला,VIDEO:पिता को मिल रही धमकी- कौनसी बड़ी बात हो गई, कुछ भी सोच समझकर करना

जयपुर : जयपुर में एक एसयूवी कार साढ़े चार साल के बच्चे को रौंदते हुए निकल गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाया, फिर भी कार चला रहा युवक नहीं रुका। बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना मानसरोवर में शिप्रापथ थाना इलाके के रवि मार्ग की है। 6 अप्रैल को हुए हादसे का मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें कार घर के बाहर सड़क पर बच्चे को कुचल कर जाते हुई नजर आ रही है।
घायल बच्चे उज्ज्वल के पिता एडवोकेट वैभव चौधरी ने शिप्रापथ थाने में कार के नंबर देते हुए ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, दूसरी तरफ अननोन मोबाइल नंबर से कॉल करके बच्चे के पिता को धमकी दी जा रही है। कॉल करने वाले ने कहा- कौनसी बड़ी बात हो गई। एक्सीडेंट होते रहते हैं। बताया जा रहा है कि ये कॉल कार ड्राइवर ही कर रहा है।

वैभव चौधरी ने शिकायत में पुलिस को बताया- 6 अप्रैल की शाम 6:41 बजे बेटा उज्ज्वल घर के बाहर खेल रहा था। तभी एक सफेद रंग की क्रेटा कार ने उज्ज्वल को टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिर गया। गाड़ी उसे कुचलते हुए निकल गई।मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चे को संभाला और मुझे सूचना दी। कॉलोनी के लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मैं कोर्ट से लौटने के बाद घर के गेट पर ही खड़ा था। बेटे को तुरंत साकेत हॉस्पिटल लेकर गया। उज्ज्वल आईसीयू में भर्ती है।
जयपुर का ही रहने वाला है कार मालिक
शिप्रापथ थाना पुलिस ने बताया- वैभव चौधरी की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद दुर्घटना थाना पुलिस इसकी जांच कर रही है। कार के मालिक की जानकारी सामने आ गई है। कार अशोक नायक के नाम पर है। वह जयपुर के 16-डी, नारायण विहार, असरपुरा, सांगानेर फेज-1 का रहने वाला है।

जांघ की हड्डी टूटी, कॉलर बोन में भी फ्रैक्चर
पिता वैभव चौधरी ने बताया- उज्ज्वल के लिवर में सूजन है। ब्लैडर में ब्लीडिंग हो गई। जांघ की हड्डी में फ्रैक्चर है। चेस्ट और कॉलर बोन में भी फ्रैक्चर है। सिर में चोट आई है।
घायल बच्चे के पिता को मिल रही धमकी
वैभव चौधरी के थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद आरोपी की ओर से उन्हें अब तक दो बार धमकी दी जा चुकी है। आरोपी कार चालक ने फोन पर धमकाया- कौनसी बड़ी बात हो गई है। एक्सीडेंट होते रहते हैं। जो करना सोच समझकर करना। ऐसा न हो कि तुझे बाद में मेरे आगे पीछे भागना पड़े। एडवोकेट पिता ने बार एसोसिएशन से भी मदद मांगी है।
