नहर के लिए मतदान बहिष्कार की घोषणा:बनगोठड़ी खुर्द के ग्रामीणों ने भी लिया फैसला, पानी नहीं मिला तो वोट भी नहीं देंगे
नहर के लिए मतदान बहिष्कार की घोषणा:बनगोठड़ी खुर्द के ग्रामीणों ने भी लिया फैसला, पानी नहीं मिला तो वोट भी नहीं देंगे

पिलानी : यमुना नहर की मांग को लेकर आन्दोलन विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ता जा रहा है। हमीनपुर- गाडोली और बनगोठड़ी कलां के बाद आज बनगोठड़ी खुर्द के ग्रामीणों ने भी विधानसभा चुनाव के पूर्ण बहिष्कार की घोषणा कर दी है।
हमीनपुर गाडोली और बनगोठड़ी कलां के बाद आज बनगोठड़ी खुर्द में आयोजित बैठक में भी चुनाव से दूर रहने की घोषणा कर दी है। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक जिले के किसानों को पीने व सिंचाई के लिए यमुना नहर के माध्यम से जल उपलब्ध नहीं करवाया जाता, तब तक मौजूदा विधानसभा चुनाव में वोटों का बहिष्कार जारी रहेगा और नहर की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना व प्रदर्शन भी जारी रहेगा। यहां भी ग्रामीणों ने चुनाव लड़ रहे और चुनाव प्रचार कर रहे नेताओं से वोटों के लिए गांव में न आने की बात कही है।
ग्रामीणों की ओर से डॉ. नवीन और संजय बांगड़वा ने बताया कि आज हुई बैठक में किसी भी तरह की राजनीतिक गतिविधियों और कार्यक्रमों में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी नहीं लेने की शपथ ली गई है। डॉ. नवीन ने आज कहा कि क्षेत्र के किसानों को उनके हिस्से का नहर का पानी नाले (पाइप लाईन) से नहीं, बल्कि खाले (जमीन पर बनी नहर) से चाहिए। पाइप लाइन से पानी आयेगा, तब क्षेत्र की जमीनों के अंदर समाप्त हो चुका पानी रिचार्ज नहीं होगा लेकिन अगर नहर से यहां के किसानों को पानी मिलेगा तो यहां जमीन में समाप्त हो चुका वाटर लेवल फिर से रिचार्ज हो पाएगए।
बहरहाल चुनाव से पहले नहर की मांग को लेकर क्षेत्र के किसानों का चुनाव बहिष्कार आन्दोलन तेजी पकड़ रहा है। यमुना जल हमारा हक संघर्ष समिति से जुड़े किसान पीपली, बेरी, डुलानिया आदि गांवों में किसानों के सम्पर्क में हैं। आज बनगोठड़ी खुर्द में हुई बैठक में सरपंच रामवीर मेघवाल, अजीत जांगिड़, सुरेश मेघवाल, सुरेश पूनिया, राजाराम पूनिया, शुभराम, रामपाल जांगिड़, सूरत सिंह थानेदार, रणवीर नायक, सहीराम पूनिया, जयवीर पूनिया, उमराव धनखड़, रोहिताश्व पूनिया, पवन कुमार पूनिया, सूबे सिंह पूनिया, धर्मवीर श्योराण, राजेश पूनिया, मालसिंह, सुखवीर पूनिया सहित अन्य ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।