वोट बारात निकाली:आमजन को किया जागरूक, शत प्रतिशत मतदान की अपील, व्यापारिक संगठनों ने किया जगह जगह स्वागत
वोट बारात निकाली:आमजन को किया जागरूक, शत प्रतिशत मतदान की अपील, व्यापारिक संगठनों ने किया जगह जगह स्वागत

झुंझुनूं : आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आज झुंझुनूं शहर में वोट बारात निकाली गई। एडीएम रामरतन सौंकरिया ने हरी झण्ड़ी दिखाकर बारात को रवाना किया। जो कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर नगर परिषद, बस स्टैंड से होते हुए जे.पी. जानू स्कूल, गांधी पार्क से मोदी रोड होते हुए स्काउट गाइड कार्यालय पर पहुंची।
इस दौरान शहर के व्यापारिक संगठनों की ओर से वोट बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया।
वोट बारात में जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, स्काउट-गाइड, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं, व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित आमजन ने भाग लिया। छात्र छात्राओं ने हाथों में तख्ती लिए 19 अप्रैल को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट करने के लिए प्रेरित किया।
वोट बारात के प्रभारी सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि वोट बारात में ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़, एस. एस. मोदी विद्या विहार झुंझुनू, जी. बी. मोदी पब्लिक स्कूल झुंझुनू, न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल झुंझुनू, स्टार एकेडमी झुंझुनू, जी.बी. मोदी विद्या मंदिर अंबेडकर नगर झुंझुनू ,प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल झुंझुनू के विद्यार्थीयों द्वारा निकाली गई।
वोट बारात में वस्त्र व्यापार संघ, लायंस क्लब, टैक्सी यूनियन, अग्रवाल समाज, श्री गल्ला व्यापार संघ, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान, नगर परिषद झुंझुनूं ,स्काउट गाइड, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग का विशेष सहयोग रहा।