[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विश्व स्वास्थ्य दिवस : योग शिक्षकों ने भाजपा को वोट देने का लिया संकल्प


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विश्व स्वास्थ्य दिवस : योग शिक्षकों ने भाजपा को वोट देने का लिया संकल्प

राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति ने योग शिक्षकों का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शहर के रोड न. दो स्थित कान्हा मैरिज गार्डन में आयुष सेवा संस्थान की राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति द्वारा प्रदेश अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य रक्षक योग शिक्षकों को सम्मानित किया एवं विभिन्न आसनो का प्रदर्शन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झुंझुनू विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे निशित बबलू चौधरी ने कहा कि योग जीवन का आधार है। योग शरीर, मन, मस्तिष्क सभी को सदैव स्वस्थ बनाए रखना है। प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को संपूर्ण विश्व में स्थान दिलाया है। भारतीय ऋषि मुनियों द्वारा बताए गए योग साधना का आज संपूर्ण विश्व लाभ ले रहा है। इनके अलावा भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया, जिला मंत्री महेंद्र चंदवा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह कालीपहाड़ी, लोकसभा चुनाव झुंझुनू विधानसभा प्रभारी मोहन चूड़ीवाल, जयपहाड़ी सरपंच यशपाल सिंह शेखावत, नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष बुधराम सैनी, बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी के सुपुत्र सुनील, राष्ट्रीय सैनी सभा जिला अध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी अजय सैनी, राष्ट्रीय सैनी सभा के जिला संरक्षक जगदीश सैनी, दीक्षा अहलावत, योग गुरु ओम कालवा, योग शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष मनोज सैनी,अभिमन्यु परासर, योग शिक्षक संघ जिला सचिव मेहरचंद ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी बात रखी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति प्रदेशाध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव ने की। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बोलते हुए योगाचार्य मनोज सैनी ने कहा कि योग शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक स्वास्थ्य का सच्चा रक्षक है। कार्यक्रम में ज्योति विद्यापीठ स्कूल बगड़, जेजेटी विश्वविद्यालय चुड़ेला, एल जी एस स्पोर्ट्स एकेडमी सूरजगढ़, महात्मा गांधी स्कूल तोगड़ा के योग शिक्षकों एवं नन्हें -नन्हें बच्चों द्वारा योग की विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। योग गुरु ओम कालवा ने योग से स्वस्थ रहने के टिप्स दिए तथा योग शिक्षकों को लोगों को योग के प्रति जागरूक कर स्वस्थ रखने की बात कही। कार्यक्रम संयोजक मनोज सैनी ने सभी योग शिक्षकों को पूर्ण ईमानदारी से कार्य करने की बात कहते हुए कहाः कि वर्तमान में योग शिक्षकों की बहुत आवश्यकता है।भारत सरकार द्वारा आयुष्मान मंत्रालय द्वारा आयुर्वेद एवं चिकित्सा विभाग में योग शिक्षक नियुक्त किये गए। इन योग शिक्षकों को अपने क्षेत्र में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा। और बहुत सारे हेल्थ एन्ड वेलनेश सेंटर रिक्त पड़े है। इन सब समस्याओ से निपटने की योजना बनाई जाए। सभी योग शिक्षकों को रोजगार मिले इस हेतु कार्य करने की आवश्यकता है। राज्य में योग बोर्ड का गठन, योग विषय को अनिवार्य एवं स्वतंत्र विषय घोषित करने, महिला-पुरुष का मानदेय समान रखने एवं योग भर्तियों में 40 वर्ष से ऊपर वालों को मौका देने आदि की विस्तृत चर्चा हुई।कई योग शिक्षकों को नई जिम्मेदारी दी गई।मंच का संचालन राष्ट्रीय सैनी सभा ज़िलाध्यक्ष अजय सैनी एव योग गुरु मनोज सैनी ने किया। अतिथियों द्वारा योग प्रदर्शन करने वालों एवं योग शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मंडावा विधानसभा से प्रवेश, सुनीता, ललित, निशा, एकता, अनीता, पूनम, विनीता, सुभिता, संतोष, देवकी, द्रोपदी, प्रमेंद्र मोगा, अनिल भांभू, रविकांत, रचना, सुनीता, दीक्षा, प्रवीण, नीलम, राकेश आदित्य, *उदयपुरवाटी विधानसभा से ममता, राकेश, सुनीता, मनजीत, पिंकी, सत्यवीर मीना, सत्यवीर, रचना, खेतड़ी विधानसभा से अभिमन्यु, अनीता, पंकज, मुकेश, सुनीता, बबलेश,योगेश, झुंझुनूं विधानसभा से पूनम, मुकेश, लालचंद सैनी, नवीन, मनीषा, जतिन, नीरज, विकाश, योगेश, मुकेश, सुनील, प्रवीण, पूजा, नियामीका, रोशनी, सुनील, मुकेश, नवलगढ़ विधानसभा से सुमन, मंजू, धनराज, अविनाश, ललिता, फतह सिंह, मंजू कुमारी, पिलानी विधानसभा से आशीष, रेशमा, राजेश, अमित, आशीष, दीपिका, रेखा, पूजा, सरोज, कमलेश, सविता, पूनम, राहुल, मंजू, मंजिता, प्रियंका, पूनम, सूरजगढ़ विधानसभा* से दीपक, मनीष, मेहरचंद, रवि, अंजना, पूनम, मनीष, प्रदीप, प्रिया, मोनिका, मनोज, विजेंद्र, प्रियंका, सरोज, राहुल, विजयलक्ष्मी, रतना, अनीता, पूनम, प्रियंका, सरोज,प्रदेश के बीकानेर से राकेश, मंजू देवी, ओमप्रकाश कालवा, योगानंद, नरेंद्र, प्रतिभा, मनीषा, सिकर से अनिल थालोर, रामवतार, राकेश, इंदु, *चुरू से प्रतिभा, मनीषा, आदि अनेक योग शिक्षक एवम् योग शिक्षिकाओं के साथ शहर से गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles