[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व ​डिप्टी सीएम पायलट कल खेतड़ीआएंगे, कार्यकर्ताओं ने पीले चावल बांटे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्व ​डिप्टी सीएम पायलट कल खेतड़ीआएंगे, कार्यकर्ताओं ने पीले चावल बांटे

पूर्व ​डिप्टी सीएम पायलट कल खेतड़ीआएंगे, कार्यकर्ताओं ने पीले चावल बांटे

खेतड़ी नगर : पूर्व ​डिप्टी सीएम सचिन पायलट लोकसभा चुनाव को लेकर खेतड़ी के पोलो ग्राउंड खेल मैदान में होने वाली जनसभा में सोमवार को भाग लेंगे। सभा को सफल बनाने के लिए पूर्व उपप्रधान अमरसिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुकान-दुकान जाकर पीले चावल बांट कर व्यापारियों को आने का निमंत्रण दिया। अमरसिंह ने बताया कि 8 अप्रैल को लोकसभा चुनाव को लेकर खेतड़ी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड खेल मैदान में सुबह 11 बजे जन सभा होगी।

उन्होंने बताया कि सचिन पायलट झुंझुनूं लोकसभा प्रत्याशी बृजेंद्र ओला के समर्थन में आ रहे हैं। पायलट की सभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर पीले चावल बांटकर आमजन को सभा में भाग लेने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं। इसी कड़ी में दुकान-दुकान जाकर व्यापारियों को भी पीले चावल बांट कर निमंत्रण दिया। इस मौके पर धर्मवीर गुर्जर, विक्रमगुर्जर, नासिर हुसैन, मुकेशअग्रवाल, अभिषेक जांगिड़, राजूसैन, मोहम्मद, दलीप मीणा, नितिन, विक्रम मेघवाल व रईसआदि मौजूद थे।

Related Articles