होम वोटिंग के दूसरे दिन 731 वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों ने किया मतदान
दूसरे दिन 34 शतायु मतदाताओं ने घर से किया मतदान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : लोकसभा आम चुनाव 2024 में होम वोटिंग के दूसरे दिन शनिवार को झुंझुनू संसदीय क्षेत्र में 731 वरिष्ठ नागरिकों एवं विशेष योग्यजन श्रेणी के मतदाताओं ने अपने घर से मताधिकार का प्रयोग किया ।
जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत आज दूसरे दिन झुंझुनू संसदीय क्षेत्र की सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग कराई गई । जिसमें कुल 731 मतदाताओं ने वोट डाले जिनमें 100 वर्ष से अधिक के 34 लोगों ने अपने घर से मताधिकार का प्रयोग किया ।
मतदाताओं ने किए अनुभव साझा
लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत होम वोटिंग के दूसरे दिन शनिवार को मतदान केंद्र पर पहुंचने में असक्षम वरिष्ठ नागरिकों एवं विशेष योग्यजन मतदाताओं उत्साहपूर्वक मतदान कर अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई सुविधा को सराहनीय कदम बताते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय व्यवस्था की सराहना की ।
दूसरे दिन विधानसभा वार होम वोटिंग कि स्थिति
विधानसभा कुल मतदाता वोट डाले गए अनुपस्थित
उदयपुरवाटी 87 86 01
सूरजगढ़ 64 59 05
मंडावा 164 162 02
पिलानी 81 79 02
झुंझुनू 72 68 04
नवलगढ़ 65 61 04
खेतड़ी 87 86 01
फतेहपुर 133 130 03
कुल मतदान जारी किए गए 753, होम वोटिंग हुई 731, अनुपस्थित मतदाता 22 (मृत -09)