मतदाता जागरूकता के लिए महिलाओं-छात्राओं ने निकाली स्कूटी रैली:आमजन को दिया वोटिंग करने का संदेश, SDM ने दिखाई हरी झंडी
मतदाता जागरूकता के लिए महिलाओं-छात्राओं ने निकाली स्कूटी रैली:आमजन को दिया वोटिंग करने का संदेश, SDM ने दिखाई हरी झंडी

झुंझुनूं : झुंझुनूं में स्वीप अभियान के तहत शनिवार को झुंझुनूं में स्कूटी रैली निकाली गई। रैली में महिलाएं व छात्राएं शामिल हुईं। शहर में घूमकर आमजन को मतदान का संदेश दिया। इससे पहले एसडीएम सुमन सोनल ने कलेक्ट्रेट से रैली को हरी झंडी दिखाई।
रैली नगर परिषद से रोडवेज बस स्टैंड होते हुए जेपी जानू स्कूल से 2 नंबर रोड़ होकर वापस कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान महिलाओं व छात्राओं ने हाथों में बैनर लिए मतदाताओं को जागरूक किया और मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की।
एसडीएम सोनल ने बताया- इलैक्शन कमीशन के निर्देशानुसार व जिला निर्वाचन अधिकारी के गाइडेंस में स्कूटी रैली निकली गई। इसमें विभिन्न विभागों की महिलाएं व छात्राएं शामिल हुई। रैली में नारी शक्ति का उत्साह देखने को मिला।
नारी शक्ति का यह उत्साह जिले के मतदाताओं को निश्चित तौर पर प्रेरित करेगा और यह उत्साह गांव-गांव और गली-गली पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करते हुए शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना है। यह कार्य सभी की सक्रिय भागीदारी से ही तय होगा।