[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रशासन ने निकाली वोट बारात:सामाजिक संगठनों के सहयोग से दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रशासन ने निकाली वोट बारात:सामाजिक संगठनों के सहयोग से दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश

विंटेज गाड़ियां व बैंड बाजे के साथ वोट बारात रही आमजन के लिए आकर्षण : जिले के चिड़ावा शहर में हुआ वोट बारात का आयोजन, दिया मतदान का संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

चिड़ावा : जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत शुक्रवार को जिले के चिड़ावा शहर में वोट बारात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम का शुभारम्भ गांधी चौक चिड़ावा से गणेश पूजन कर किया गया। वोट बारात मे अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला स्वीप प्रभारी रामरतन सौंकरिया के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता एवं देश भक्ति के गानों पर बैण्डबाजे पर बारात निकाली गई ।

वोट बारात में विभन्न सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राऐं, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी, स्वंय सेवी संस्थाओं, महिला संगठनो, सामाजिक संगठनों एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा शहर के मतदाताओं को लोकसभा आम चुनाव में 19 अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

वोट बारात के आयोजन मे श्याम नवयुवक मित्र मण्डल, श्याम सखी दरबार, महावीर इंटर नेशनल (इन्द्र धनुष), श्री अम्बुजा सीमेट फाउण्डेशन, रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान, विवेकानन्द चिड़ावा मित्र परिषद, व्यापार मण्डल, अग्रवाल जन कल्याण समिति, ब्रह्ममचैतन्य संस्थान, लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट, हार्डवेयर एसोसियशन, वस्त्र व्यापार संघ, स्वर्णकार संघ, टेन्ट व्यवसाय संघ, रंगरेज समाज, मिठाई व्यापार संघ, विश्वकर्मा सेवा समिति, अभिभाषक संघ, मास्टर हजारीलाल राजकीय महाविद्यालय, लोहिया पब्लिक स्कूल, पी.सी.पी. स्कूल, वीरसावरकर स्कूल, विवेकानन्द स्कूल, माँ भारती स्कूल, राजस्थान शिक्षण संस्थान, एम.डी. स्कूल, नंदिनी इंटरनेशन स्कूल, रा.उ.मा.वि. मालियों की बगीची आदि संस्थाओं एवं मिडिया बंधुओं का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता के पोस्टर, बैनर, स्टीकर, नारे प्रदर्शित करते हुए शहर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए वोट बारात पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर विभिन्न व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया एवं जगह-जगह वोट बारात के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई।

वोट बारात का मुख्य आकर्षण कन्हैया लाल जांगिड़ द्वारा निर्मित ईलेक्ट्रीक छोटी गाड़ी, बजरंगलाल जी जांगिड़ द्वारा निर्मित ईलेक्ट्रीक छोटी गाडी, न्यू लक्की इवेंट के संचालक विजेन्द्र (टोनी) की विन्टेज गाड़ी एवं बग्घी थी, इन सभी में दुल्हे की पोशाक मे नव मतदाता बैठे हुए थे। राजस्थान पुलिस एवं बीएसएफ की प्लाटून ने भी वोट बारात के साथ साथ फ्लैग मार्च भी किया गया। पुलिस द्वारा कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने में सराहनीय योगदान किया।

वोट बारात कार्यक्रम के दौरान चिड़ावा एसडीएम बृजेश कुमार, तहसीलदार कमलदीप पूनिया, चिड़ावा विकास अधिकारी प्रभुलाल डामोर, पिलानी विकास अधिकारी सुनिल ढाका, पीएमओ डॉ० सुमनलता कटेवा, सीबीईओ कैलाश चन्द्र शर्मा , नगर पालिका चिड़ावा के अधिशाषी अधिकारी रोहित मील, नगर पालिका पिलानी की अधिशासी अधिकारी प्रियंका बुड़ानिया, विद्या विहार पिलानी के अधिशाषी अधिकारी भरत हरितवाल, नायब तहसीलदार महेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी रणसिंह , प्रोग्रामर अनिता सहित उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे। कार्यकम की रुपरेखा तैयार करने व व्यवस्थाओं में मनोहर जांगिड़, डॉ० लक्ष्मीकांत शर्मा कुसुमलता अस्पताल, महेन्द्र मोदी, नन्दलाल जांगिड़, कन्हैया लाल लाठ, दीपक, बैण्ड संचालक रफीक का विशेष योगदान रहा है। चिड़ावा एसडीएम ब्रजेश गुप्ता ने स्वीप कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी सहभागी संस्थाओं / संगठनों / अधिकारियो एवं आमजन का आभार व्यक्त किया।

Related Articles