खेतड़ी में शुरू हुई होम वोटिंग:आठ टीमें क्षेत्र के 412 वोट का करेंगी संग्रहण, पूरी प्रक्रिया की हुई वीडियोग्राफी
88 मतदाताओं में से 85 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग, 1 मतदाता का देहान्त होने व 2 मतदाता घर पर नहीं मिले

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से चलने में असमर्थ व बुजुर्ग लोगों के वोट डालने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू कर दी है। खेतड़ी विधानसभा में निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार होम वोटिंग सुविधा को शुरू किया गया है, जिसमें मतपत्र से मतदान करवाया जा रहा है। खेतड़ी विधानसभा में होम वोटिंग के लिए आठ टीमें लगाई गई है, जो विधानसभा में 412 वोट का संग्रहण करेंगी।
निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान केंद्र पर नहीं पहुंच पाने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। ऐसे लोगों के लिए निर्वाचन विभाग की टीम घर-घर जाकर बुजुर्ग वोट डालने में असमर्थ लोगों के मत एकत्रित किए जाएंगे। खेतड़ी विधानसभा में करीब बीस ऐसे वोटर हैं, जिनकी उम्र 100 साल से अधिक हो चुकी है और वह अपनी अवस्था के कारण मतदान केंद्र पर नहीं पहुंच सकते। ऐसे में अब मतदान की प्रक्रिया उनके लिए बहुत ही सरल होने वाली है।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी सविता शर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर बुजुर्ग व मतदान केंद्र पर आने में असमर्थ लोगों के लिए होम वोटिंग की सुविधा शुरू की गई है। जिसमें उपखंड प्रशासन की ओर से आठ टीम में लगाई गई है, जो विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में जाकर चिन्हित लोगों के मतपत्र हासिल किए जाएंगे। उपखंड प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों को पहले ही चिन्हित कर लिया गया था।
खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में चावली देवी 102 साल और बबाई की सावित्री देवी 101 है, जो होम वोटिंग के जरिए अपना मतदान करेंगी। इसके अलावा कुछ व्यक्ति ऐसे हैं, जो 100 साल से अधिक की उम्र पार कर चुके हैं। वही विधानसभा क्षेत्र से विकलांग व मतदान केंद्र में पहुंचने में असमर्थ लोगों के कुल 412 मत होम वोटिंग के जरिए लिए जाएंगे। 5 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान में चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी घर-घर पहुंचकर मत प्रक्रिया को करवाएंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर करवाए जा रही हम वोटिंग प्रक्रिया में पूर्ण रूप से प्रदर्शित बरती जा रही है तथा गोपनीयता का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है। उपखंड प्रशासन की ओर से चुनाव आयोग के निर्देश पर इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी भी करवाई जा रही है।