स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मोतीराम माहिचा, स्काउट कैम्प चीफ के सानिध्य में डॉक्टर बी.आर. अम्बेडकर शिक्षण संस्था, फतेहपुर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान निकिता वर्मा पुत्री छोटेलाल महिचा, द्वितीय स्थान डिम्पल सोनेरा पुत्री राजेन्द्र कुमार, दीपिका पुत्री दयानन्द महिचा तथा तृतीय स्थान सपना पुत्री दयानन्द वर्मा ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर मोतीराम माहिचा, स्काउट कैम्प चीफ ने मतदाताओं से अधिकाधिक मतदान करने की अपील करते हुए यह बताया कि अपने आस-पास के मतदाताओं को भी शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करना चाहिए तथा मोतीराम माहिचा, स्काउट कैम्प चीफ ने उपस्थित मतदाताओं को लोकसभा चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान करवाने व निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।
सहायक स्वीप प्रभारी धन्नाराम मीणा ने बताया कि वर्तमान समय में हमें देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को ओर अधिक मजबूत बनाने का प्रयास करना चाहिए, जिसमें युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है तथा सभी व्यक्ति अधिक से अधिक ई. संकल्प लेकर मतदाता जागरूकता भागीदारी निभाये ।
इस अवसर पर छोटेलाल माहिच, दीनदयाल, मातुराम, संजुला स्वामी, दीपिका सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।