ट्रेनी एसआई बोले- एसओजी ने हमें पट्टों से पीटा:कोर्ट ने हर 24 घंटे में मेडिकल कराने के आदेश दिए, चार दिन की रिमांड पर भेजा
ट्रेनी एसआई बोले- एसओजी ने हमें पट्टों से पीटा:कोर्ट ने हर 24 घंटे में मेडिकल कराने के आदेश दिए, चार दिन की रिमांड पर भेजा

जयपुर : एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में नकल कर पास करने वाले 11 ट्रेनी एसआई और एक कॉन्स्टेबल को आज जयपुर एसओजी में कोर्ट में पेश किया गया। चार एसआई ने कोर्ट में कहा कि एसओजी टीम ने हमें पट्टों से पीटा।
इस पर कोर्ट ने एसओजी ऑफिस ले जाने से पहले सभी एसआई का मेडिकल करवाने को कहा और सभी आरोपियों को 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया। एसओजी ने 12 दिन का रिमांड मांगा था। इसके अलावा कोर्ट ने सभी आरोपियों का हर 24 घंटे में मेडिकल कराने के आदेश दिए।

लेनदेन की पूरी जानकारी जुटाने के लिए रिमांड की मांग की थी
सभी एसआई पर अलग-अलग आरोप हैं। इनमें पेपर लीक और डमी कैंडिडेट बिठाने के भी आरोप हैं। एसओजी ने मामले की पूछताछ और पैसों के लेनदेन की पूरी जानकारी जुटाने के लिए रिमांड की मांग की थी। वहीं, आरोपियों की तरफ से वकीलों ने एसओजी पर 24 घंटे के अंदर पेश न करने, हिरासत में बुरा व्यवहार करने के आरोप लगाए। चार ट्रेनी एसआई ने कोर्ट में कहा- एसओजी ने ऑफिस लाने के साथ ही हमें मारना शुरू कर दिया था। हमारे साथ गाली गलौज की गई। हमें पट्टों से पीटा गया। आरोपियों के वकील ने यह दलील भी दी कि इनसे जो पूछताछ करनी है, वह कुछ घंटो में हो सकती है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आरोपियों को 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया।
बता दें कि एसओजी की टीम मंगलवार को सुबह करीब 9.30 राजस्थान पुलिस एकेडमी (RPA) पहुंची थी। यहां तीन घंटे तक आरोपियों से पूछताछ की थी। इसके बाद 15 ट्रेनी एसआई को डिटेन कर एसओजी मुख्यालय लाया गया था। इसमें 2 महिला और 13 पुरुष सब इंस्पेक्टर शामिल थे। यहां पूछताछ के बाद बुधवार को 11 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया गया था।
इसके अलावा एसओजी ने जोधपुर कमिश्नरेट के सदर बाजार थाने में तैनात कॉन्स्टेबल अभिषेक बिश्नोई को भी गिरफ्तार किया था। अभिषेक बिश्नोई एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पास हुआ था, लेकिन उसने जॉइन नहीं किया था।
एसओजी ने इन लोगों को किया गिरफ्तार
- सुरेंद्र बगड़िया पुत्र हरिराम बगड़िया निवासी ढाका की ढाणी, पुलिस थाना सदर, तहसील धोद (सीकर) मेरिट : 3
- दिनेश बिश्नोई पुत्र लहरा राम निवासी हाउसिंग बोर्ड कुड़ी भगतासनी (जोधपुर) मेरिट : 6
- माला राम बिश्नोई पुत्र मांगीलाल निवासी डोली कला, तहसील कल्याणपुर (बाड़मेर) मेरिट : 10
- राकेश पुत्र सुरेश कुमार जाट निवासी माली गांव, पुलिस थाना बगड़ (झुंझुनूं) मेरिट : 13
- सुभाष बिश्नोई पुत्र अर्जुन राम बिश्नोई निवासी गुढा बिश्नोईया (जोधपुर) मेरिट : 28
- अजय बिश्नोई पुत्र बाबू राम बिश्नोई, निवासी विनायकपुरा, भवाद, पुलिस थाना करवड़ (जोधपुर) मेरिट : 55
- जयराम सिंह पुत्र आशु सिंह, निवासी राजपूतों का मोहल्ला, सुरधाना चौहानान, देशनोक (बीकानेर) मेरिट : 79
- मनीष बेनीवाल पुत्र श्रवण कुमार बेनीवाल निवासी जांगलू, तहसील नोखा, पुलिस थाना पांचू (बीकानेर) मेरिट : 100
- मंजू बिश्नोई पुत्री गोगाराम, निवासी धोरीमन्ना (बाड़मेर) मेरिट : 411
- चेतन सिंह मीणा पुत्र श्रवण लाल मीणा, निवासी अलीनगर (टोंक) मेरिट : 610
- हरखू चौधरी पुत्री जोगाराम निवासी भाकरपुरा, चौहटन (बाड़मेर) मेरिट : 1655
- अभिषेक बिश्नोई हाल कॉन्स्टेबल पुलिस थाना सदर बाजार, जोधपुर कमिश्नरेट मेरिट : 8