बुहाना : झुंझुनूं के बुहाना और सिंघाना थानों और स्पेशल टीम ने एक साथ कार्रवाई करते हुए 2 किलो 400 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला जिले के बुहाना थाना इलाके के सतनाली गांव के पास का है।
बुहाना थाना इंचार्ज कस्तूर वर्मा ने बताया- अवैध मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए सिंघाना थाना इंचार्ज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। यह टीम सोमवार रात गश्त पर थी।
इस दौरान टीम जब कलवा मोड़ (बुहाना) पहुंची तो डीएसटी टीम के प्रभारी शेर सिंह से सूचना मिली कि कुर्ता पायजामा पहने एक व्यक्ति संपत सिंह की ढाणी से सतनाली की ओर जा रहा है। उसके पास अवैध मादक पदार्थ है।
टीम ने मदन सिंह पुत्र हरनाथ सिंह निवासी ढाणी संपत सिंह को पकड़ कर उसके कब्जे से 2 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है। मदन सिंह के खिलाफ बुहाना थाना में पहले से 4 मामले दर्ज हैं।