बेटियों ने किया मतदान जागरूकता पोस्टर का विमोचन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
सुलताना : जिला ब्रांड अम्बेसडर अंकिता क्यामसरिया व वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक निकिता क्यामसरिया के सौजन्य से पुलिस थाना सुलताना में थानाधिकारी ने मतदान जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया। थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि हर गांव मोहल्ले में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करके सौ प्रतिशत शांतिपूर्ण मतदान करवाना आवश्यक है। थानाधिकारी ने मतदान के प्रति आम जनता में जागरूकता अभियान चलाने पर प्रकाश डालते हुए मतदान का महत्व बताया ।
इस अवसर पर एएसआई सत्यप्रकाश, एएसआई हवासिंह, हैड कांस्टेबल दयाराम, योगेश कुमार, राजवीर सिंह, कृष्ण कुमार, चिरंजीलाल, सुषमा धनखड़, वन्दना, स्नेह कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद उपस्थित रहा ।