बेकाबू लोडिंग टेंपू ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर:कपड़े खरीदकर घर जा रही थी महिला, ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
बेकाबू लोडिंग टेंपू ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर:कपड़े खरीदकर घर जा रही थी महिला, ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल

झुंझुनूं : झुंझुनूं में मंडावा रोड़ पर सीतसर के पास रविवार की शाम एक बेकाबू लोडिंग गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार गंभीर घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल महिला को 108 एम्बुलेंस की सहायता से बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

घटना सदर थाना क्षेत्र के सीतसर गांव में स्थित झंकार होटल के पास की है। जानकारी के अनुसार किरण(35) पत्नी रामगोपाल झुंझुनूं से कपड़े लेकर अपने गांव सिरियासर कला जा रही थी। इसी दौरान उसकी स्कूटी को लोडिंग टेंपू ने टक्कर मार दी। महिला के हाथ, पैर और सिर में चोटें आई है। वहां मौजूद ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस के सहयोग से इलाज के लिए झुंझुनूं के बीडीके जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के दौरान टेम्पू भी पलट गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोडिंग टेंपू की टक्कर से स्कूटी सड़क के दूसरी तरफ जा गिरी। स्कूटी सवार घायल महिला किरण अपने गांव सिरियासर की ओर जा रही थी। इसी दौरान दूसरी दिशा से आ रहे बेकाबू लोडिंग टेंपू ने सामने से स्कूटी को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद लोडिंग टेंपू चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।