जिला स्तरीय अंडर 20 फुटबॉल टूर्नामेंट:उद्घाटन मैच में पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा मुकाबला, राज्य स्तर पर ले सकेंगे भाग
जिला स्तरीय अंडर 20 फुटबॉल टूर्नामेंट:उद्घाटन मैच में पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा मुकाबला, राज्य स्तर पर ले सकेंगे भाग

खेतड़ी : खेतड़ी के पास मेहाड़ा जाटूवास के गोगाजी खेल मैदान में जिला फुटबॉल संघ झुंझुनूं की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय अंडर 20 बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
प्रतियोगिता के उदघाटन मैच में दुधवा ने कड़े मुकाबले में पचेरी खुर्द को हरा दिया। फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव महेंद्रसिंह बिजारणियां ने खिलाड़ियों से परिचय कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सचिव महेंद्र बिजारणियां ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए जिला फुटबॉल संघ झुंझुनूं द्वारा अंडर 20 बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है, प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जिसके बाद वह चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं होने से खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन मिलता है। यदि खेलों में रूचि रखने वाले युवाओं को आगे बढ़ने के लिए बेहतर मार्ग मिल जाए तो वह अपने कौशल का बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्तर पर बेहतर प्रयास होने से युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने में काफी मदद मिल सकती है। इसके अलावा युवा खेलों के जरिए अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। युवाओं को भी खेलो के प्रति अग्रसर होना चाहिए।
बिजारणियां ने बताया कि मेहाड़ा जाटुवास में आयोजित प्रतियोगिता में बारह टीमों ने भाग लिया। उदघाटन मैच दुधवा और पचेरी खुर्द के बीच खेला गया, दुधवा ने कड़े मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में पचेरी खुर्द को 4-3 परास्त कर विजेता रही। दुसरा मुकाबला डुमोली व भावठड़ी के बीच खेला गया, जिसमें डुमोली ने भावठड़ी को 2-0 से परास्त किया। तीसरा मुकाबला नागलिया गुजरवास ने गौरीर को 2-0 से हरा कर अगले दौर में प्रेवश किया। इस मौके पर संयुक्त सचिव मनोज सैनी, कोच अमीत कुमार गहलावत, नरेंद्र गहलावत, संदीप कुमार, मनीष घुमरिया, मनोज सैनी, सोनू, राजू, प्रदीप कुमार, नवीन कुमार, राहुल, आदि मौजूद थे।