रतनगढ़ : चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव मोलीसर छोटा में गुरुवार दोपहर पेड़ से गिर कर एक किसान बेहोश हो गया। परिजनों ने उसे निजी वाहन से डिबी गवर्नमेंट अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मोलीसर छोटा निवासी रामचंद्र ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई श्रीचंद जाट(38) गुरुवार दोपहर बकरियों को खिलाने के लिए खेजड़ी के पेड़ पर चढ़ा हुआ था। इस दौरान वह अचानक पेड़ से गिर गया और बेहोश हो गया। उसे बेहोशी की हालत में डीबी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर मिलने पर अस्पताल पहुंची रतनगढ़ पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने रिपोर्ट मिलने पर पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।